अक्टूबर का महीना सिने-प्रेमियो के लिए के लिए बमचक होने वाला है. काहे से कि इस महीने बड़े पर्दे पर एक-दो नहीं बल्कि चार बड़ी फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं. खास बात ये है कि चारों एक से बढ़कर एक फिल्में हैं. बड़े बजट की बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्में. मेकर्स भले ही इन फिल्मों के क्लैश से घबराए हुए हों मगर जनता खुश है. क्यों? क्योंकि उसके पास देखने के लिए चार-चार ऑप्शन्स हैं. कौन सी हैं ये चार फिल्में आइए जानते हैं-
अक्टूबर में चार बड़ी फिल्मों का क्लैश, आलिया और राजकुमार पर भारी पड़ेंगे बिग बी-रजनीकांत?
चौथी वाली फिल्म का पलड़ा सबसे ज़्यादा भारी है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement