90s की ज्यादातर मेनस्ट्रीम फिल्में अपने फैमिली एंटरटेनमेंट वैल्यू के लिए जानी जाती थीं. मगर 1997 में आई Shah Rukh Khan और Madhuri Dixit स्टारर Koyla ने इस धारणा को बदल दिया. फिल्म में Deepshikha Nagpal का एक ‘न्यूड’ सीन था, जिस पर उस दौर में खूब बवाल कटा था. बवाल का एक कारण ये भी था कि इसमें दीपशिखा के सामने उनसे लगभग 45 साल बड़े Amrish Puri फीचर हुए थे.
शाहरुख की 'कोयला' में दीपशिखा का 'न्यूड' सीन, उनकी बेटी ने फिल्म की सीडी तोड़ दी
दीपशिखा बताती हैं कि फिल्म की रिलीज़ के बाद लोगों ने उनसे कहा- "तुमने ये क्या किया? कपड़े उतारे हैं तुमने स्क्रीन पर?"


हिंदी रश से हुई बातचीत में दीपशिखा ने इस घटना की चर्चा की. उनके मुताबिक, इस सीन को पढ़ने के दौरान उनके मन में ये सवाल बार-बार आ रहा था कि डायरेक्टर राकेश रोशन इसे शूट कैसे करेंगे. वो बताती हैं,
“मैंने राकेश सर से पूछा- ‘हम वो सीन कब शूट करने वाले हैं?’ उन्होंने मुझसे पूछा- ‘तुमने सब कुछ याद किया?’ मैंने कहा- ‘बिल्कुल'. फिर उन्होंने मुझे उस सीन के बारे में बताया. उस समय मेरी मां भी उसी कमरे में बैठी हुई थीं. मुझे उनकी ये बात बहुत पसंद आई कि वो आए, बैठे और फिर मुझे सब कुछ अच्छे से समझा दिया.”
दीपशिखा ने बताया कि उस सीन में उन्होंने स्विम सूट और जींस पहना था. मगर राकेश ने अपने कैमरावर्क से उसे न्यूड सीन की तरह फिल्मा लिया. सेट पर सब कुछ बहुत सहजता से हो गया. मगर दिक्कत तब शुरू हुई जब ये मूवी रिलीज़ हुई. लोगों ने स्क्रीन पर दीपशिखा को देखा तो काफ़ी नाराज़ हो गए. लोगों को जानकारी नहीं थी कि मेकर्स ने कपड़ों में ही उस सीन को शूट किया है. वो बताती हैं,
"तब तो हंगामा हो गया था. मेरे लोगों ने मुझसे कहा- ‘तुमने ये क्या किया है? कपड़े उतारे हैं तुमने स्क्रीन पर’. वो मेरे अपने लोग थे, इसलिए मैं हमेशा रोती रहती. मुझे याद है कि मेरी बेटी कोयला फिल्म की सीडी तोड़ दिया करती. मैं सोचती कि मैंने क्या गुनाह कर दिया है. ऐसा लगा जैसे मैंने अपने पूरे जीवन में बस यही किया है. लोगों ने इसे ऐसा बना दिया जैसे मेरे बच्चे मेरा सम्मान नहीं करेंगे."
दीपशिखा ने कुछ समय पहले इस फिल्म में शाहरुख खान से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था. बॉलीवुड बबल के साथ हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि आजकल के एक्टर्स काफी डिमांडिंग हो गए हैं. उनके मुताबिक, आजकल हर कोई एक्टर बनना चाहता है. मगर उनका सारा ध्यान केवल अपने मेक-अप और वैनिटी वैन पर रहता है. ऐसे में उन्हें शाहरुख से सीखना चाहिए, जो इस मूवी के दौरान कोयले की खदानों के बीच ही सो जाया करते थे. तब वैनिटी वैन नहीं होती थीं. दिक्कतें भी अबसे कहीं अधिक होतीं. मगर शाहरुख कभी शिकायत नहीं करते थे. दीपशिखा कहती हैं, ये एक्टर्स 30 सालों तक काम करने के बाद अब जाकर कुछ डिमांड करते हैं. वो भी इसलिए क्योंकि उनकी एक फैन फॉलोइंग है. मगर नए एक्टर्स अंडे से निकले बिना ही दसों डिमांड रख देते हैं. इसे बदलने की जरूरत है.
वीडियो: "शाहरुख ने फिल्म ऑफर करने के लिए बुलाया, उनसे मिलने की हिम्मत ही नहीं हुई" - दीपशिखा नागपाल