The Lallantop

सीता का रोल और 'मिर्ज़ापुर 3' में 'हॉट' सीन्स करने पर बोलीं नेहा सरगम, लगा था ट्रोल हो जाऊंगी

Mirzapur में सलोनी भाभी का रोल करने वाली Neha Sargam ने बताया कि उन्हें नहीं लगा था लोग उनके इस रोल के दीवाने हो जाएंगे.

Advertisement
post-main-image
'मिर्ज़ापुर 3' में विजय वर्मा और नेहा सरगम का एक इंटीमेट सीन है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

Amazon Prime Video पर हाल ही में रिलीज़ हुई Mirzapur सीरीज़ को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. मगर एक किरदार जिसकी चर्चा सबसे ज़्यादा हुई, वो हैं सलोनी भाभी. जिसका रोल निभाया है Neha Sargam ने. वो सीरीज़ में 'दत्ता त्यागी' की बड़ी बहू बनी हैं. तीसरे सीज़न में नेहा और विजय वर्मा के किरदार के बीच एक इंटीमेट सीन भी है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अब रिसेंटली नेहा ने इस सीन पर बात की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ब्रूट हिंदी को दिए एक इंटरव्यू में नेहा ने बताया कि उन्हें सलोनी के किरदार के लिए खूब सारा प्यार मिल रहा है. लोग उनके तगड़े वाले फैन बन गए हैं. नेहा ने ये भी बताया कि सीरीज़ में इंटीमेट सीन को करने से पहले वो बहुत डर रही थीं. मगर इसको मिले रिएक्शन्स से वो काफी खुश हैं. नेहा कहती हैं,

'' 'मिर्ज़ापुर' का फैंडम ही अलग है. उसके फैन्स साथ में मिलकर पूरा शहर बना सकते हैं. अलग ही क्रेज़ है उस सीरीज़ का. लोग मीम्स शेयर कर रहे हैं कि मुझे कितने सोमवार का व्रत रखना होगा, सलोनी जैसी वाइफ पाने के लिए. जो फैन्स हैं वो कह रहे हैं कि सलोनी भाभी का खून नहीं बहना चाहिए. ज़्यादा बह गया हो तो हम खून दे देंगे. कोई नेपाल से खूब भेज रहा है. कोई कह रहा है हम सिवान में ब्लड शिविर लगा देंगे.''

Advertisement

नेहा ने बताया,

''मेरे लिए ये सीन ऐसा था कि मुझे उम्मीद ही नहीं थी कि लोग इस सीन को एक्सेप्ट करेंगे. मैं काफी नर्वस थी कि लोग क्या सोचेंगे. मैं इतनी घबरायी हुई थी कि मैंने अपने डायरेक्टर से बोला कि मुझसे नहीं होगा. मैं कैसे कर पाऊंगी. मेरी तबीयत खराब हो जाएगी. तो उस वक्त डायरेक्टर ने कहा था हम एम्बुलेंस बुला लेंगे, सब चीज़ रेडी रखेंगे. तुम घबराओ नहीं. ये सीन भले ही इंटीमेट है मगर मुझे लगता है कि 'मिर्ज़ापुर' की हिस्ट्री में ये बहुत सॉफ्ट इंटीमेट सीन है. मुझे लगा था बहुत नेगेटिव रिएक्शन मिलेगा, मुझे लोग बहुत ट्रोल करेंगे.''

नेहा ने आगे कहा,

Advertisement

''मुझे नहीं पता, कैसे, मगर मुझे बहुत अच्छा रिएक्शन मिल रहा है. लोग लिख रहे हैं कि हम तो इनको बहुत पहले से प्यार करते हैं. ये तो यशोमति थीं. इन्होंने सीता का रोल प्ले किया था. मैं हैरान भी हूं और खुश भी कि इन किरदारों की वजह से मुझे ट्रोल नहीं किया जा रहा. लोग ये नहीं कह रहे कि आपने सीता का रोल निभाया तो आप ऐसे सीन कैसे कर सकती हैं.''

नेहा का एक वीडियो 'इंडियन आइडल' से भी वायरल हो रहा है. जिसमें वो ऑडिशन देती दिख रही हैं. नेहा ने बताया कि उनका ये क्लिप उस वक्त खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद उन्हें एक्टिंग के लिए ऑफर्स आने लगे. ख़ैर नेहा ने 'रामायण', 'चांद छुपा बादल में', 'यशोमति मैय्या के नंदलाला' जैसे टीवी शोज़ में काम किया है. 

वीडियो: 'मिर्ज़ापुर 4' पर फैन्स की थ्योरीज़ आने लगी हैं, ऐसे ट्विस्ट और टर्न कि सिर चकरा जाएगा

Advertisement