The Lallantop

जब भीगे कपड़ों में दिलीप कुमार के घर पहुंच गए नाना पाटेकर, दरवाज़ा खुला और...

Nana Pateka ने कहा कि आज भी जब उन्हें कोई रोल टफ लगता है तो वो पुराने एक्टर्स की फिल्में देखते हैं. उनसे प्रेरणा लेते हैं.

Advertisement
post-main-image
नाना पाटेकर को दिलीप कुमार के हाथ से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. उन्होंने दिलीप साहब से जुड़ा एक इमोशनल किस्सा सुना दिया.

Nana Patekar को साल 1994 में आई फिल्म 'क्रांतिवीर' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. उन्हें ये अवॉर्ड लेजेंड दिलीप कुमार ने दिया था. नाना बताते हैं कि वो वक्त उनके लिए बहुत इमोशनल था. अवॉर्ड मिलने के बाद दिलीप कुमार ने नाना को अपने घर बुलाया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बीते दिनों नाना पाटेकर दी लल्लनटॉप के स्पेशल प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' के 100वें एपिसोड में बतौर गेस्ट आए. जहां उन्होंने कई दिग्गज एक्टर्स के साथ काम करने का अनुभव बताया. उन्होंने कहा जब भी किसी फिल्म के लिए रोल टफ लगता है तो वो पुराने एक्टर्स की फिल्में देखते हैं. उससे प्रेरणा लेते हैं. नाना बताते हैं,

''दिलीप साहब ने मुझे अपने घर बुलाया था. बारिश हो रही थी. घर गया तो भीगा हुआ था. दिलीप कुमार ने जब पहले देखा तो सबसे पहले घर के अंदर गए, तौलिया लाए. मुझे बिठाया और अपने हाथों से मेरा सिर पोंछने लगे. फिर अंदर गए मेरे लिए अपना कुर्ता लाए कि बदल लो भीग गए हो. इससे बड़ा और क्या अवॉर्ड चाहिए ज़िंदगी में.''

Advertisement

नाना पाटेकर ने आगे बताया,

''सत्यजीत रे साहब की डायरी में एक पन्ना दिलीप कुमार का पब्लिश हुआ था. जिसमें लिखा था कि मैं नाना पाटेकर के साथ काम करना चाहता हूं. अब इसके बाद और कौन सा एकेडमी अवॉर्ड चाहिए आपको. हमारी हैसियत नहीं है उनके साथ काम करने की लेकिन उन्हें लगा. और क्या ही चाहिए यार ज़िंदगी में. हम बहुत खुशकिस्मत हैं.''

नाना पाटेकर ने तपन सिन्हा, सत्यजीत रे, संजय लीला भंसाली, विधु विनोद चोपड़ा और अपनी फिल्म 'शक्ति', 'तिरंगा', 'क्रांतिवीर' पर भी खूब बात की. खूब किस्से सुनाए. 

Advertisement

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: नाना पाटेकर ने विधु विनोद, भंसाली से लड़ाई, तिरंगा, राज कुमार और तनुश्री पर सब बता दिया!

Advertisement