The Lallantop

आयुष्मान के साथ 'थामा' पर बोले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी- "मेरा अनुभव बहुत बुरा था..."

'थामा' की शूटिंग के दौरान आयुष्मान खुराना के मुक्के से नवाज के 'दांत' टूट गए थे.

Advertisement
post-main-image
'थामा' में आयुष्मान खुराना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में नज़र आए.

Ayushmann Khurrana और Nawazuddin Siddiqui इन दिनों फिल्म Thamma में नज़र आ रहे हैं. MHCU (मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स) की इस फिल्म को बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. सैकनिल्क के मुताबिक अब तक इस फिल्म ने देशभर से 91 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘यक्षासन’ नाम का किरदार निभाया है, जो कि फिल्म की विलन है. हालिया इंटरव्यू में नवाज़ ने इस फिल्म और आयुष्मान के साथ काम करने के अनुभवों पर बात की. उन्होंने बताया कि आयुष्मान के साथ एक सीन के दौरान वो घायल हो गए थे. इसके लिए आयुष्मान ने उनसे कई बार माफी भी मांगी थी.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

IANS से हुई बातचीत में हंसते हुए नवाज़ ने कहा,

“मेरा अनुभव काफी बुरा था! सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने मुझे एक बार मुक्का मारा था और मेरा नकली दांत तोड़ दिया था. लेकिन उन्होंने इसके लिए कई बार माफी मांगी. यहां तक की उन्होंने मेरे घर फूल भी भेजे. शायद इतने फूल आयुष्मान ने अपनी पत्नी को भी नहीं भेजे होंगे.”

Advertisement

इस पर आयुष्मान ने कहा,

“हां, ये सच है! मैंने हज़ार बार माफी मांगी थी. मुझे उन्हें फिल्म में 50 बार मारना था, और सिर्फ एक बार वो लग गया. शुक्र है कि वो एक नकली दांत था. लेकिन, सीरियस नोट पर कहूं तो, एक ऐसे लीड एक्टर का होना जो सेट पर पॉज़िटिव और साथ काम कारने वाला माहौल बनाता हो, तो उससे काफी फर्क पड़ता है. सभी बेहतर परफॉर्म करते हैं.”

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी पहले भी कई बार शूट के दौरान घायल हो चुके हैं. साल 2016 में अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज़’ की शूट के दौरान नवाज़ का हाथ कट गया था. लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने शूट पूरा किया था. 2024 में आई तेलुगू एक्शन थ्रिलर ‘सैंधव’ में बोट के एक सीन के दौरान वो समंदर में गिरने से बाल-बाल बचे थे. और साल 2025 के शुरुआत में नवाज़ अपनी आने वाली फिल्म ‘रात अकेली है 2’ के शूट के दौरान एक कार दुर्घटना में ज़ख्मी होने से बचे थे. इस सीन में कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई थी. ये साल 2020 में आई मिस्ट्री थ्रिलर ‘रात अकेली है’ का सीक्वल है.

Advertisement

फिल्म ‘थामा’ 21 अक्तूबर को रिलीज़ हुई थी. इसने पहले ही दिन 25 करोड़ रुपय से खाता खोला था. और इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक अभी तक वर्लवाइड 124.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में रश्मिका मंदन्ना और आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं. इसे आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है. 


ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रुति ने लिखी है


वीडियो: फिल्म रिव्यू: आयुष्मान खुर्राना की फिल्म 'थामा' रिलीज़ हो चुकी है, क्या वर्थ हाइप है?

Advertisement