The Lallantop

'सेक्सी कहा, कमरे में बुलाया', आरोपों पर तारक मेहता के प्रोड्यूसर को लगा बड़ा झटका!

मुंबई पुलिस ने तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में FIR दर्ज कर ली है.

Advertisement
post-main-image
असित मोदी की बढ़ी मुश्किलें (सब टीवी/ट्विटर)

पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के को-प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मुंबई पुलिस ने 19 जून को मोदी के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में FIR दर्ज कर ली है. उनके साथ शो के ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस ने IPC की धारा 354 और 509 के तहत FIR की है.

Advertisement
पूरा मामला क्या है? 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ये शो छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने असित मोदी समेत तीन लोगों पर सेट पर कथित यौन उत्पीड़न और मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी. एक्ट्रेस के मुताबिक वो 07 मार्च के दिन शूटिंग से जल्दी निकलना चाहती थीं. लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करने दिया गया. उनके मुताबिक शो के प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमाणी, एग्ज़ेक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और असित मोदी ने उन्हें अपमानित भी किया. फिलहाल इस केस में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने शो के क्रिएटर और प्रोड्यूसर असित मोदी पर भद्दे कमेंट्स करने का आरोप भी लगाया था. E-Times TV को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि कई मौकों पर असित ने उनके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की. एक घटना के बारे में बताया कि हम सिंगापुर में शूट कर रहे थे. उस दिन मेरी मैरिज एनिवर्सरी थी. रात को उन्होंने मुझसे कहा कि अब तुम्हारी मैरिज एनिवर्सरी खत्म हो गई है. तो कोई गिल्ट नहीं रहेगा. आ जाओ मेरे कमरे में, दोनों व्हिस्की पीते हैं. उन्होंने कई मौकों पर सेक्शुअल कमेंट्स किये हैं. एक बार मुझे ‘सेक्सी’ बुलाया और मेरे गाल खींचने लगे. 

उन्होंने बताया कि उनके साथ लगातार ऐसी घटनाएं हो रही थीं. फिर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा. उन्हें डर था कि शो से निकाल दिया जाएगा. काम नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि वो सरकारी अथॉरिटीज़ के पास भी अपनी शिकायत दर्ज करवा चुकी हैं. लेकिन उनकी ओर से जवाब नहीं आया. 

बताते चलें कि ये पॉपुलर टीवी शो पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में रहा है. कुछ समय पहले ही शो के लीड रोल में नजर आने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी शो को छोड़ दिया था. वहीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री और मोनिका भदौरिया ने भी शो छोड़ने के बाद प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ कई आरोप लगाए थे.

वीडियो: 'आदिपुरुष' के एक वायरल सीन में विभीषण की पत्नी को कपड़े बदलते दिखाया गया, पब्लिक भड़क गई

Advertisement
Advertisement