तेलुगु फिल्म Baby के रीमेक से अलग हुए Babil Khan, Rajamouli वाली फिल्म पर बोले Dadasaheb Phalke के पोते और 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हॉलीवुड फिल्म बनी MI. Cinema से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए स्क्रॉल करें:
2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हॉलीवुड फिल्म बनी 'मिशन इम्पॉसिबल 8'
Tom Cruise की Mission Impossible: The Final Reckoning ने दुनियाभर के Box Office से अब तक 150 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

आदर्श गौरव और शनाया कपूर साथ में एक फिल्म करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है 'तू या मैं'. ये एक सायकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. इसे बिजॉय नाम्बियार डायरेक्ट कर रहे हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जून से फिल्म का शूट शुरू होगा.
# 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हॉलीवुड फिल्म बनी MI
टॉम क्रूज़ की 'मिशन इम्पॉसिबल' 17 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस से 33.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने अब तक 150 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म यूएस में 23 मई को रिलीज़ होगी.
बाबिल खान और साई राजेश ने एक फिल्म के लिए साथ कोलैबोरेट किया था. ये तेलुगु फिल्म 'बेबी' की हिंदी रीमेक बताई जा रही थी. लेकिन अब बाबिल इस फिल्म से अलग हो गए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी.
# राजामौली वाली फिल्म पर बोले दादासाहेब फाल्के के पोतेभारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादासाहेब फाल्के पर एक साथ दो बायोपिक बनने जा रही हैं. एक राजकुमार हीरानी, आमिर खान के साथ बना रहे हैं और दूसरी एस एस राजामौली, Jr NTR को लेकर बना रहे हैं. खबरें आई हैं कि दादासाहेब का परिवार हीरानी वाली बायोपिक के पक्ष में है. दादासाहेब के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्णा पुलस्कर का कहना है कि राजामौली ने उनके परिवार से कभी संपर्क ही नहीं किया. वहीं हीरानी की टीम सालों से दादा पर जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
# अली अब्बास ज़फर से मल्टी फिल्म डील साइन कीअली अब्बास ज़फर ने भानुशाली स्टूडियोज़ के साथ एक मल्टी फिल्म डील साइन की है. दोनों साथ में मिलकर रोमांटिक से लेकर एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्में बनाने वाले हैं. इस पार्टनरशिप की पहली फिल्म इस साल जून में फ्लोर पर जाएगी.
सूर्या की अगली फिल्म 'सूर्या 46' पर काम शुरू हो गया है. पूजा सेरेमनी के साथ इसकी शुरुआत हुई. फिल्म को वेंकी अतलूरी डायरेक्ट कर रहे हैं. 2026 में इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज़ करन की तैयारी है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान, आमिर, रणबीर कपूर समेत कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स को महाराष्ट्र पुलिस ने पाकिस्तान पर चुप्पी पर रगड़ा