The Lallantop

'मिर्ज़ापुर' फिल्म और सीरीज़ के चौथे पार्ट पर जो अपडेट आया, सुनकर उछल पड़ेंगे

Mirzapur: The Film और Mirzapur S4 की शूटिंग को लेकर ताज़ा अपडेट है. मेकर्स ने सारे एक्टर्स से बल्क में डेट्स क्यों ले ली है?

post-main-image
'मिर्ज़ापुर' की फिल्म को भी एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है.

पिछले दिनों मेकर्स ने एक धांसू वीडियो के साथ Mirzapur: The Film अनाउंस कर डाली. इसी अनाउंसमेंट के साथ 'मिर्ज़ापुर' वो पहली इंडियन वेब सीरीज़ बन गई जिस पर फिल्म बनने जा रही है. ताज़ा अपडेट ये है कि 'मिर्ज़ापुर' की फिल्म और इसके चौथे पार्ट को साथ के साथ ही शूट किया जाएगा. फिल्म और सीरीज़ के चौथे पार्ट दोनों को ही  Gurmmeet Singh डायरेक्ट करने वाले हैं. इसलिए इन दोनों पर भी वो साथ काम करेंगे.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2025 के आस-पास ये दोनों ही प्रोजेक्ट फ्लोर पर आ जाएंगे. दोनों चीज़ों को एक साथ शूट करना ट्रिकी हो सकता है. मगर मेकर्स का मानना है कि ऐसा करने से दोनों प्रोजेक्ट्स के फॉर्मेट और टाइमलाइन को मैनेज करना बहुत आसान हो जाएगा. सोर्स ने मिड डे से बात करते हुए बताया,

''सभी एक्टर्स से बल्क में डेट्स फाइनलाइज़ करवा लिए गए हैं. इसमें दिव्येंदु, अभिषेक बनर्जी, रसिका दुग्गल और विजय वर्मा का नाम शामिल है. टीम ने उन लोगों के डेट्स को मैनेज किया है. बार-बार उन लोगों के डेट्स लेना थोड़ा ट्रिकी और मुश्किल है. एक साथ डेट्स लेकर मेकर्स दोनों प्रोजेक्ट्स को एक साथ ही शूट कर देंगे.''

खबर ये भी है कि फिल्म और सीरीज़ दोनों को ही उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शूट किया जाएगा. सोर्स ने मिड डे को बताया,

''इन शोज़ और फिल्मों के कुछ चंक्स को मुंबई में भी शूट किया जाएगा. ये कास्ट और क्रू के लिए भी चैलेंजिंग होगा. उन्हें एक ही समय पर दो अलग-अलग फॉर्मेट में शूटिंग करनी होगी. मिर्ज़ापुर फिल्म को पुनीत कृष्णा ने लिखा है. फिल्म की एनर्जी भी वैसी ही होगी जैसी मिर्ज़ापुर शो की थी. बस फिल्म को थोड़ा बड़े स्केल पर बनाया जाएगा.''

हालांकि 'मिर्ज़ापुर' फिल्म में मेकर्स दिव्येंदु के किरदार मुन्ना भैया को वापिस लेकर आए हैं. क्योंकि इसके तीसरे सीज़न में मुन्ना का किरदार नहीं था. जिसकी लोगों ने खूब शिकायत की. अब देखना होगा कि फिल्म की टाइमलाइन क्या रखी जाती है. क्योंकि मुन्ना के किरदार को सीरीज़ मारने के बाद उसे फिल्म में कैसे ज़िंदा किया जाता है. बीते दिनों दिव्येंदु शर्मा और अली फज़ल दोनों ही हमारे न्यूज़रूम में आए थे. जब उनसे पूछा गया कि 'मिर्ज़ापुर' की कहानी क्या होगी तो दोनों ने कहा कि ये पहले सीज़न के टाइमलाइन पर चलती हुई कहानी होगी.

ख़ैर, अब देखते हैं पिक्चर को और तीसरे सीज़न को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. 

वीडियो: 'मिर्ज़ापुर' और 'साबरमती रिपोर्ट' वाले विक्रांत मैसी ने फिल्मों से लिया संन्यास, लोग क्या बोले?