करीब 4 साल के इंतज़ार के बाद Manoj Bajpayee स्टारर The Family Man का नया सीजन रिलीज़ हो गया है. पहले दो सीजन को मिले तगड़े रिस्पॉन्स के बाद The Family Man 3 की कहानी इस बार नॉर्थ-ईस्ट के घने-जंगलों में शिफ्ट हो गई है. अबकी बार शो की ओरिजिनल कास्ट तो लौटी ही, पर साथ ही दर्शकों को मनोज बाजपेयी और Jaideep Ahlawat की भिड़ंत भी देखने को मिली है.
मनोज बाजपेयी का 'द फैमिली मैन 3' देखकर जनता बोली- "इसकी एंडिंग तो..."
शो को ज्यादातर पॉजीटिव रिस्पॉन्स ही मिला है. हालांकि कुछ मुद्दों पर लोगों को इससे शिकायत भी है.


इंटरनेट पर लोगों ने इस सीज़न पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने देर रात इसे बिंज वॉच करने के बाद लिखा,
“ये अच्छा था लेकिन और बेहतर किया जा सकता था. इस बार श्रीकांत तिवारी ने वॉन्टेड मैन वाला रोल शानदार किया, लेकिन फैमिली मैन के तौर पर थोड़े कमजोर लगे हैं. राज एंड डीके का यूनिवर्स जबरदस्त है और कैमियो भी बहुत बढ़िया थे. एंडिंग तो सच में क्लिफ़ हैंगर वाली थी."

दूसरे अन्य यूजर ने लिखा,
"द फ़ैमिली मैन सीज़न 3 देखने लायक है और वो सब कुछ देता है जो इसके फैंस चाहते हैं. अच्छी परफॉरमेंस, दमदार एक्शन और फैमिली ड्रामा. लेकिन ये पिछले सीज़न्स जितना शानदार नहीं लगता, थोड़ा कमतर नज़र आता है. अगर आप पहले से इस शो के फैन हैं तो आपको ये सीज़न पसंद आएगा. और अगर पहली बार देख रहे हैं, तब भी आपका टाइम अच्छा ही बीतेगा."

तीसरे यूजर ने कमेंट किया,
"मेरा फेवरेट इंडियन शो द फैमिली मैन 3 वापस आ गया है और ये फिर से मज़ेदार लगा. इस बार नई कास्ट और नॉर्थ-ईस्ट में सेट की गई कहानी अच्छी लगी. पहले की तरह मुद्दों को ज़्यादा तीखेपन से एड्रेस नहीं करता लेकिन हल्का-सा इशारा ज़रूर करता है. मैंने इसका सिग्नेचर वन-शॉट सीक्वेंस काफ़ी मिस किया. ये सीज़न थोड़ा अधूरा-सा लगा और एंडिंग तो ऐसी थी कि लगे बस, अभी तो बहुत कुछ बाकी है."

चौथे यूजर ने राज एंड डीके से हल्के शिकायती लहज़े में कहा,
"रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरा सीज़न देख लिया और कोई भी पछतावा नहीं है. द फैमिली मैन 3 सच में लाजवाब है. मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत ने फिर साबित कर दिया कि वो इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से हैं. राज एंड डीके बस एक एपिसोड और दे देते, तो चैन की नींद आ जाती."

पांचवें ने इसे हाइप करते हुए कहा,
"द फैमिली मैन अब भी दमदार है. सेटअप अच्छा है, स्टेक ऊंचे हैं और तमाम अफ़रा-तफ़री के बीच परिवार की कहानी मजबूती से जुड़ी हुई है. ये सब उस आदमी के लिए है जिसने देश के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया है. द फैमिली मैन 3 का फिनाले थोड़ा मज़ेदार और चौंकाने वाला था. अब देखते हैं आगे कहानी कहां जाती है.”

कुलमिलाकर, शो को ज्यादातर पॉजीटिव रिस्पॉन्स ही मिला है. हालांकि कुछ मुद्दों पर लोग इसकी शिकायत भी कर रहे हैं. बता दें कि 'द फैमिली मैन 3' को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. मनोज बाजपेयी के अलावा इसमें निमरत कौर, जयदीप अहलावत, प्रियमणि, वेदांत सिन्हा और अश्लेषा ठाकुर जैसे एक्टर्स ने काम किया है. नए सीजन में कुल 7 एपिसोड हैं.
वीडियो: पाताल लोक 2 से पहले जयदीप अहलावत ने मनोज बाजपेयी की कॉल की कहानी सुनाई











.webp)


.webp)





