The Lallantop

मनोज बाजपेयी से पूछा गया कि आपकी नेट वर्थ 170 करोड़ रुपए है, तो क्या जवाब मिला?

मनोज ने अपनी कमाई पर चुटकी लेते हुए कहा, इतने पैसे कैसे आएंगे, 'अलीगढ़' और 'गली गुलियां' करके!

Advertisement
post-main-image
'द फैमिली मैन' के एक सीन में मनोज बाजपेयी.

Manoj Bajpayee इन दिनों अपनी फिल्म Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai प्रमोट कर रहे हैं. ये PC Solanki की बायोपिक है. उन्होंने आसाराम बापू के खिलाफ केस लड़ा और जीता था. ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान उनसे उनका नेट वर्थ पूछा गया. मतलब आज के समय में उनके पास कितनी संपत्ति है. जब एंकर ने उन्हें बताया कि गूगल 170 करोड़ रुपए बता रहा है. इस पर मनोज ने माथा पकड़कर कहा, 'बाप रे, बाप!'

Advertisement

आज तक के साथ इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी से पूछा गया कि गूगल उनका नेट वर्थ 170 करोड़ रुपए बता रहा है. क्या ये सही है. इस पर मनोज ने कहा-

''बाप रे बाप! 'अलीगढ़' और 'गली गुलियां' करके? बिल्कुल नही है. पर हां भगवान की दया से इतना ज़रूर है कि मेरा और मेरी पत्नी का बुढ़ापा अच्छे से गुज़र जाएगा. और मेरी बेटी भी सेट हो जाएगी.''  

Advertisement

इसी इंटरव्यू में मनोज से बिहार के बेतिया से लेकर साउथ बॉम्बे तक की जर्नी के बारे में पूछा गया. इस पर मनोज ने कहा-

''मैं साउथ बॉम्बे का नहीं हूं. न बांद्रा का हूं. मैं अभी भी लोखंडवाला, अंधेरी में रहता हूं. और मैं हमेशा कहता हूं कि मैं सिनेमा या इस फिल्म इंडस्ट्री के बीच का नहीं हूं. मैंने ये चूज किया था कि मैं फिल्म इंडस्ट्री की बाउंड्री पर बैठा हूं. ये मेरा चुनाव रहा है.''

मनोज बाजपेयी लंबे समय से फिल्मों में काम कर रहे हैं. कई क्रिटिकली अक्लेम्ड से लेकर कमाऊ, दोनों तरह की फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. ऐसे में लोगों को लगता है कि उनकी जीवनशैली भी बड़ी शूं-शा टाइप की होगी. मगर मनोज साधारण ज़िंदगी जीते हैं. वो कहते हैं-

Advertisement

''मैं वो रिलेट नहीं कर पाता हूं. क्या करूं, मैं गांव से आया हूं. मैं ये यात्रा करके इंडस्ट्री की परिधि तक पहुंचा हूं. इंडस्ट्री के भीतर जाने के लिए मुझे उन जैसा बनना पड़ेगा. और उसके लिए बहुत ताकत लगती है. अब इतने सालों के बाद तो मुझे नहीं लगता कि मैं किसी के जैसा बन सकता हूं.'' 

मनोज बाजपेयी की नई फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' 23 मई को ज़ी5 पर रिलीज़ हो चुकी है. आने वाले दिनों में वो 'जोरम' नाम की फिल्म में दिखने वाले हैं. इसके अलावा वो जल्द ही एमेज़ॉन प्राइम सीरीज़ 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीज़न की शूटिंग शुरू करेंगे.   

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: जब मनोज बाजपेयी, अमिताभ बच्चन से बचने के लिए बाथरूम में छिप गए

Advertisement