The Lallantop

चौथे सीज़न के साथ ख़त्म हो जाएगा 'द फैमिली मैन'?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज एंड डीके चौथे सीज़न के साथ इस सीरीज़ को खत्म करने का सोच रहे हैं.

post-main-image
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीज़न की शूटिंग चल रही है.

Salman Khan के नए गाने का Teaser आया, Stree 3 से जुड़ा अपडेट सुन फैन्स खुश हो जाएंगे, Prabhas की Kalki 2898 AD ओटीटी पर रिलीज़ हुई. सिनेमा से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# सलमान खान के नए गाने का टीज़र आया

सलमान खान और उनके भांजे अयान अग्निहोत्री उर्फ अग्नि के नए गाने 'यू आर माइन' का टीज़र आ गया है. गाने को सलमान खान ने गाया है और अग्नि ने इसमें रैप किया है. संजीव चतुर्वेदी के साथ मिलकर सलमान ने ही इसके लिरिक्स भी लिखे हैं. इसे विशाल मिश्रा ने कंपोज़ किया है

# प्रभास की 'कल्कि...' ओटीटी पर रिलीज़

प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ हो गई है. नेटफ्लिक्स पर इसका हिंदी वर्जन और प्राइम वीडियो पर तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ा में इसे स्ट्रीम किया जा सकता है. फिल्म ने दुनियाभर से लगभग 1100 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके दूसरे पार्ट पर भी काम शुरू हो चुका है.

# "स्त्री 3 की स्क्रिप्ट तैयार है"- अभिषेक बैनर्जी

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2', 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआ उड़ाया हुआ है. जल्द ही ये फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. अब इसके तीसरे पार्ट को लेकर अभिषेक बैनर्जी ने बात की है. उन्होंने फिल्म में राजकुमार राव के दोस्त जना का किरदार निभाया था. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अभिषेक ने कहा, "फिल्म के कुछ हिस्सों की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है. 'स्त्री 2' को आने में 6 साल लग गए थे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. 'स्त्री 3' बहुत बड़ी फिल्म होगी. आगे उन्होंने कहा, "मैं जल्द से जल्द फिल्म के सेट पर वापस जाना चाहता हूं".

# चौथे सीज़न के साथ ख़त्म हो जाएगा 'द फैमिली मैन'?

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीज़न की शूटिंग चल रही है. मिड डे ने एक सोर्स के हवाले से इसके चौथे सीज़न से जुड़ा अपडेट दिया है. रिपोर्ट में बताया गया है, "तीसरे सीज़न की कहानी जिस तरह से मोड़ ले रही है, उसको लेकर सब बहुत एक्साइटेड हैं. राज एंड डीके इसके चौथे सीज़न को लेकर भी काफी कुछ सोच रहे हैं. उनके दिमाग में चौथे सीज़न के साथ इस सीरीज़ को खत्म करने का प्लान भी चल रहा है." आगे सोर्स ने कहा, " चौथे सीज़न को लेकर कोई भी फैसला तीसरे सीज़न का शूट पूरा होने के बाद ही लिया जाएगा."

# 'डॉन 3' में शोभिता धुलिपाला का आइटम सॉन्ग?  

ज़ी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में शोभिता धुलिपाला का एक डांस सॉन्ग हो सकता है. फरहान अख्तर ने इसके लिए उन्हें एप्रोच भी किया है. रिपोर्ट में आगे बताया है कि फरहान और शोभिता के बीच इस डांस नंबर को लेकर अभी डिस्कशन चल रहा है. उन्होंने इसके लिए हां नहीं कहा है.

# अरशद वारसी के प्रभास वाले बयान पर नानी का जवाब

हाल ही में अरशद वारसी ने अनफिल्टर्ड बाय समदीश नाम के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रभास की 'कल्कि' पर बात की. उन्होंने कहा फिल्म में उन्हें 'जोकर' बना दिया गया था. अब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नानी ने भी इस पर बात की है. उन्होंने कहा, "आप जिस व्यक्ति की बात कर रहे हैं, उसने ये कमेंट करके अपने जीवन की सबसे ज़्यादा पब्लिसिटी पाई है. आप लोग एक फालतू के मामले को जबरदस्ती तूल दे रहे हैं."

वीडियो: Bhaiyya Ji Movie Review: मनोज बाजपेयी के करियर की पहली फुल फ्लेज्ड एक्शन फिल्म है 'भैया जी'

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स