The Lallantop

अल्लू अर्जुन-प्रशांत नील वाली धांसू फिल्म की कहानी सुन, दिमाग की घंटी बज जाएगी

प्रशांत नील, अल्लू अर्जुन से पहले ये फिल्म प्रभास के साथ बनाने वाले थे. इसकी स्टोरी लाइन सुनकर मज़ा आ जाएगा.

Advertisement
post-main-image
प्रशांत नील, फिलहाल जूनियर NTR के साथ 'ड्रैगन' नाम की फिल्म बना रहे हैं.

Allu Arjun इन दिनों Atlee की फिल्म AA22xA6 में व्यस्त हैं. इस फिल्म से इतर अल्लू के पास कई फिल्मों के ऑफर हैं, जिन पर वो जल्द काम शुरू करेंगे. रिपोर्ट्स हैं कि बेसिल जोसेफ से लेकर Prashanth Neel तक के साथ अल्लू अर्जुन कोलैबरेट करने जा रहे हैं. ये सारी बिग बजट और बिग स्केल की फिल्में होंगी. जिन्हें आने वाले सालों में बनाया और रिलीज़ किया जाएगा. खबर है कि प्रशांत नील जो फिल्म पहले Prabhas के साथ बनाने वाले थे, वो अब अल्लू अर्जुन के साथ बनाएंगे.

Advertisement

तेलुगु सिनेमा से जुड़े एक बड़े वेब पोर्टल Vedi Vediga के मुताबिक प्रशांत नील, अल्लू अर्जुन के साथ मिलकर Ravanam नाम की फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये प्रशांत का ड्रीम प्रोजेक्ट है. कुछ साल पहले जब इस फिल्म को लेकर खबरें आई थीं तो रिपोर्ट्स में बताया गया कि ये मूवी प्रभास के साथ बनने वाली है. IMDb के मुताबिक फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान की होगी जो मौत के बाद एक पैरलल यूनिवर्स में फंस जाता है. वो वहां का राजा नहीं बल्कि एक गैंगस्टर होता है.

खबर ये भी है कि फिल्म को दिल राजू प्रोड्यूस करेंगे. ये KGF फ्रेंचाइज़ और 'सालार' की ही तरह एक लार्जर दैन लाइफ कैरेक्टर वाली फिल्म होगी. हालांकि अभी तक ना तो मेकर्स की तरफ से ना ही एक्टर-डायरेक्टर की तरफ से इस बारे में कोई कंफर्मेशन आई है. मगर जनता फिल्म की स्टोरीलाइन सुनकर ही इसे देखने के लिए उत्साहित है.

Advertisement

ख़ैर, अगर ये फिल्म बनती भी है तो 2026 से पहले ये फ्लोर पर नहीं आ सकेगी. वजह है अल्लू अर्जुन और प्रशांत नील दोनों के ही इंडीविज़ुअल प्रोजेक्ट्स. अल्लू अर्जुन जहां एटली वाली फिल्म पर पूरी तरह से फोकस कर रहे हैं वहीं प्रशांत नील Jr. NTR के साथ NTR-NEEL (Dragon ) नाम की फिल्म बना रहे हैं. जो 25 जून 2026 को रिलीज़ होगी. इसके बाद ही कहीं जाकर 'रावणम' पर काम चालू हो सकेगा.

वैसे, अल्लू अर्जन की AA22xA6 में उनके साथ दीपिका पादुकोण होंगी. इस फिल्म में भी पैरलल यूनिवर्स की कहानी को ही दिखाया जाएगा. पिक्चर में हैवी VFX का इस्तेमाल होगा. फिलहाल इसकी शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है. पिक्चर में कुल टोटल 5 हीरोइन होंगी. अल्लू अर्जुन का भी इसमें मल्टिपल रोल्स होगा. आखिरी बार अल्लू अर्जुन, 'पुष्पा 2' में दिखाई दिए थे. जिसने बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई की थी. अब उनकी अगली फिल्म से भी जनता को ऐसी ही उम्मीदें हैं.

वीडियो: मलयालम सिनेमा के डायरेक्टर बेसिल जोसेफ के साथ काम करेंगे अल्लू अर्जुन!

Advertisement

Advertisement