The Lallantop

सत्यजीत रे की कहानियों पर आधारित सीरीज़ 'रे', जिसमें इंडस्ट्री के कमाल एक्टर्स की ज़बरदस्त भीड़ है

मनोज बाजपेयी, के के मेनन, गजराज राव, अली फ़ज़ल, क्या-क्या नाम गिनाएं!

Advertisement
post-main-image
चार एपिसोड्स की सीरीज़ है 'ray'.
नेटफ्लिक्स पर एक मल्टीस्टारर सीरीज़ का ट्रेलर आया है. सिर्फ चार एपिसोड्स की सीरीज़ है. दरअसल प्रत्येक एपिसोड एक से डेढ़ घंटे की शॉर्ट फ़िल्म है. इन चार फ़िल्मों को तीन डायरेक्टर्स ने मिलकर बनाया है. चारों फ़िल्में या कहें एपिसोड्स महान फ़िल्मकार सत्यजीत रे की कहानियों से इंस्पायर्ड हैं. इसीलिए इस सीरीज़ का नाम भी 'रे' है. सीरीज में आपको प्यार, धोखा, लस्ट, ईगो, जलन जैसे भावों को भड़कीले रूप में दर्शाते किरदार दिखेंगे.
ट्रेलर की शुरूआत मनोज बाजपेयी के वॉइस ओवर के साथ होती है. कहते हैं,
 "हम सब क्या हैं! हम सब भी भगवान ही तो हैं, जन्म हम भी तो देते हैं, जैसे उसने दिया है."
ट्रेलर का अंत होता है दिब्येंदु भट्टाचार्य की आवाज़ के साथ. सुनाई पड़ता है,
"आप पहले इंसान नहीं है और आखिरी इंसान भी नहीं होंगे जो अपने आपको भगवान्, खुदा समझ लेते हैं और मुहं के बल गिरते हैं."
इस बीच क्या होता है इस बारे में नीचे बात करते हैं. #कहानियां 'Ray' कीं

पहली कहानी - फरगेट मी नॉट

इस कहानी को लिखा है शिराज़ अहमद ने. 'वांटेड', 'रेस', 'ऐतराज़' जैसी कई फ़िल्में शिराज़ ने लिखी हैं. इस फ़िल्म को डायरेक्ट करेंगे 'बेगम जान' बनाने वाले श्रीजीत मुखर्जी. फ़िल्म में 'मिर्ज़ापुर' स्टार अली फ़ज़ल और 'मकड़ी' फ़िल्म वालीं श्वेता बासु प्रसाद दिखेंगी. फ़िल्म में अली कंप्यूटर जैसी याददाश्त के धनी बेहद सफ़ल एंटरप्रेन्योर इस्पित नायर के किरदार में दिखेंगे. तेज़ मेमोरी वाले इस्पित नायर की याददाश्त चली जाने के बाद उसके जीवन में क्या उथल-पुथल मचती है, फ़िल्म में देखने को मिलेगा.


Advertisement

दूसरी कहानी - बहरूपिया

इस फ़िल्म को भी शिराज़ अहमद ने लिखा है और श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. कहानी है कंप्यूटर फर्म में काम कर रहे शख्स की जिसकी मेकअप आर्ट में गहरी दिलचस्पी है. पूरा घर स्कल्पचर और पेंटिंग से भरा हुआ है. हर स्कल्पचर और पेंटिंग के चेहरे पर मेकअप है. कुछ अजीबो-गरीब मेकअप खुद पर भी करता रहता है. इस रहस्यमयी शख्स के किरदार को निभा रहे हैं के के मेनन. उनके साथ फ़िल्म में बिदिता बाग़ और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी दिखेंगे.
2 56

तीसरी कहानी- हंगामा क्यों है बरपा

'असुर', 'बाला', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जैसी फ़िल्मों, वेब शोज़ और टीवी शोज़ के राइटर निरेन भट्ट ने 'हंगामा क्यों है बरपा' की कहानी लिखी है. इस एपिसोड को डायरेक्ट किया है 'इश्किया', 'उड़ता पंजाब' के डायरेक्टर अभिषेक चौबे ने. इस फ़िल्म में मुख्य रोल में दिखेंगे मनोज बाजपेयी और गजराज राव. फ़िल्म में मनोज मुसाफिर अली नाम के मशहूर ग़जल गायक के किरदार में हैं. ट्रेलर से सबसे ज्यादा उलझाने वाली फ़िल्म या कहें एपिसोड यही वाला लग रहा है.



चौथी कहानी- स्पॉटलाइट

इस एपिसोड के स्टोरी राइटर भी निरेन भट्ट हैं. डायरेक्ट किया है 'मर्द को दर्द नहीं होता' फेम डायरेक्टर वासन बाला ने. कहानी है एक एक्टर की जिसकी मुलाकात एक ऐसी महिला से होती है, जिसे उसके पास के लोग 'मैसेंजर ऑफ़ गॉड' या कुछ उसके आसपास का बताते हैं. शानदार अभिनेता होने के बावजूद इस एक्टर को वो ख्याति नहीं मिलती, जो अपने आप को भगवान का अवतारब ताने वाली दीदी को मिलती है. अपने आप को बेटर प्रूव करने की जद्दोजहद में ये अभिनेता किस हद तक जाता है ये फ़िल्म में दिखेगा. इस कहानी में मेन रोल में आपको दिखेंगे 'भावेश जोशी' जैसी फ़िल्में कर चुके हर्षवर्धन कपूर.

Trtrtrt

Advertisement

# कैसा लगा 'Ray' का ट्रेलर अलिफ़-लैलवी. हिंदी में कहूं तो काफ़ी दिलचस्प. उत्सुकता चरम पर है ट्रेलर देखने के बाद से. एक-एक फ्रेम अपने आप में मिस्ट्री छुपाए है. ख़ासतौर से के के मेनन स्टारर एपिसोड 'बहरूपिया' और मनोज बाजपेयी स्टारर 'हंगामा क्यों है बरपा' एपिसोड बहुत रोचक नज़र आ रहे हैं. साथ ही ट्रेलर में इस्तेमाल हुआ ऑडियो मशीन का बैकग्राउंड स्कोर 'वी आर गॉडस' ट्रेलर में और जान फूंक रहा है. इससे पहले ये स्कोर मार्वल की 'ब्लैक विडो', 'कैप्टन अमेरिका', डीसी के 'एक्वामैन' समेत कई फिल्मों और सीरीज़ में इस्तेमाल हो चुका है. ट्रेलर में दिखे सीन्स में आर्कोदेब मुखर्जी की सिनेमेटोग्राफी शार्प दिख रही है. 'रे' सीरीज़ को वायकॉम प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है. #कब आएगी 'रे' 25 जून से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हो जाएगी. हमने तो शो के लिए रिमाइंडर लगा लिया है. आप भी लगा लें.

Advertisement
Advertisement