The Lallantop

नीरज पांडे के साथ फिल्म की खबरों पर मनोज बोले, "कब हुआ ये?"

खबर आई थी कि मनोज बाजपेयी और के के मेनन नीरज पांडे की अगली फिल्म में साथ में नज़र आएंगे.

post-main-image
मनोज बाजपेयी अभी 'फैमिली मैन 3' की शूटिंग कर रहे हैं.

Horror Comedy फिल्म बनाएंगे Ajay Devgn, Neeraj Pandey के साथ फिल्म की खबरों को Manoj Bajpayee  ने गलत बताया, SOTY 3 में Shanaya Kapoor और Alaya F. Cinema से जुडी सभी कह्ब्रों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# हॉरर-कॉमेडी फिल्म बनाएंगे अजय देवगन

अजय देवगन, पैनोरामा मूवीज़ के साथ मिलकर अपनी अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी. इसका नाम 'झलक' बताया जा रहा है. अजय के भतीजे अमान देवगन इस फिल्म में लीड रोल में होंगे. फिल्म को गुजराती डायरेक्टर उमंग व्यास डायरेक्ट करने वाले हैं.

# सिर्फ सलमान और रश्मिका को पता है 'सिकंदर' की स्क्रिप्ट

सलमान खान इन दिनों पूरी तल्लीनता से 'सिकंदर' पर जुटे हुए हैं. AR Murugadoss के साथ ये उनका पहला कोलैबरेशन है. फिल्म से कोई भी डिटेल लीक ना हो इसके लिए मेकर्स पूरी सावधानी बरत रहे हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के अलावा सिर्फ रश्मिका मंदन्ना को सिकंदर की पूरी कहानी पता है. इन दोनों के अलावा जितने भी सपोर्टिंग एक्टर्स हैं, उन्हें अपने सीन्स शूटिंग से बस कुछ ही दिन पहले बताए गए हैं. फैन्स को भी सारे किरदारों के बारे में उसी वक्त पता चलेगा, जब इसका ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा.

# दीपिका पादुकोण ने एसएन सुब्रमण्यन को सुना डाला

L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन ने एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने वीकेंड पर भी काम करने की बात कही थी. अब दीपिका पादुकोण ने इस बयान पर अपनी चिंता जाहिर की है. अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "इतने ऊंचे पदों पर बैठे लोगों को ऐसे बयान देते देखना चौंकाने वाला है. #mentalhealthmatters"

# SOTY 3 में शनाया कपूर और अलाया एफ

कुछ समय पहले करण जौहर ने बताया था कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की तीसरी किश्त एक वेब सीरीज़ होगी. हार्पर बाज़ार की रिपोर्ट के मुताबिक, शनाया कपूर इस शो में लीड रोल में नज़र आएंगी. अब खबर आ रही हैं कि उनके साथ अलाया एफ भी इस सीरीज़ का हिस्सा होंगी. रीमा माया इस सीरीज़ को डायरेक्ट करने वाली हैं.

# नीरज पांडे के साथ फिल्म की खबरों को मनोज ने गलत बताया  

हाल ही में खबर आई कि मनोज बाजपेयी और के के मेनन नीरज पांडे की अगली फिल्म में साथ में नज़र आएंगे. बताया गया कि इसके लिए नेटफ्लिक्स से डील भी हो गई है. लेकिन अब मनोज बाजपेयी ने इन ख़बरों को गलत बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर उस खबर को शेयर करते हुए लिखा, "कब हुआ ये?"

# 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा' का ट्रेलर आया

एनिमेशन फिल्म 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा' का ट्रेलर आ गया है. ये एक इंडो-जैपेनीज़ कोलेबोरेशन है. इसे कोइची ससाकी और राममोहन ने मिलकर डायरेक्ट किया है. फिल्म 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
 

वीडियो: Family Man की तीसरा सीज़न कब आएगा? पता चल गया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स