The Lallantop

नीरज पांडे-केके मेनन संग फिल्म की खबर झूठी, क्या बोले मनोज बाजपेयी

रिपोर्ट्स थीं कि Manoj Bajpayee और Kay Kay Menon, Neeraj Pandey की अगली थ्रिलर फिल्म में साथ दिखाई देने वाले हैं. जिसकी शूटिंग मई 2025 में शुरू हो जाएगी.

post-main-image
मनोज बाजपेयी और केके मेनन ने सिर्फ एक फिल्म साथ की है.

बीते दिनों तमाम इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म पर एक खबर तेज़ी से फैली. बताया गया कि Manoj Bajpayee जल्द ही Neeraj Pandey की अगली फिल्म में नज़र आने वाले हैं. इस पिक्चर में Kay Kay Menon  भी नज़र आएंगे. कहा गया ये एक जबराट एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी. जनता उत्साहित हो गई. लोगों ने फिल्म के प्लॉट और स्टोरी गेस करना शुरू कर दिया. मगर जब ये खबर मनोज बाजपेयी तक पहुंची तो उन्होंने इस खबर को गलत बताया.

मनोज बाजपेयी ने इन खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए इसे गलत बताया. लिखा,

''कहां से ये खबर शुरू होती है भाई?''

उन्होंने लिखा,

''कब हुआ ये?''

वैसे मनोज ने भले ही इन खबरों को गलत बता दिया हो मगर अब फैन्स यही कह रहे हैं कि केके मेनन और मनोज बाजपेयी को जल्द ही कोलैबरेट करना चाहिए. दोनों ने ही साल 2016 में एक साथ एक फिल्म की थी. जिसका नाम था 'सात उच्चके'. इस फिल्म को नीरज पांडे ने प्रोड्यूस किया था. मगर इसके बाद मनोज और केके मेनन ने कोई फुल फ्लेज्ड फिल्म साथ नहीं की.

मनोज और केके दोनों नीरज पांडे के साथ अलग-अलग काम कर चुके हैं. जैसे मनोज ने नीरज की 'स्पेशल 26', 'अय्यारी' और 'नाम शबाना' जैसी फिल्में की हैं. वहीं केके मेनन ने नीरज की स्पाय थ्रिलर सीरीज़ 'स्पेशल ऑप्स' में काम किया है. इसका सीरीज़ का अलगा पार्ट भी जल्द ही आने वाला है. जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है.

ख़ैर, मनोज बाजपेयी की बात करें तो उन्होंने 'द फैमिली मैन 3' की शूटिंग पूरी कर ली है. राज एंड डीके की ये सीरीज़ मनोज बाजपेयी के करियर के कुछ सबसे अच्छे क्राफ्ट में से एक कही जाती है. उधर केके मेनन राज एंड डीके की ही सीरीज़ 'सिटाडेल हनी बनी' में आखिरी बार दिखाई दिए थे. 

वीडियो: सिनेमा अड्डा: मनोज बाजपेयी ने अपनी नई फिल्म और फैमिली मैन के तीसरे सीजन पर बड़ा खुलासा कर दिया