The Lallantop

प्रभास की 'द राजा साब' से तगड़ा, सीटीमार एक्शन सीन लीक हो गया

Prabhas की फिल्म The Raja Saab के सेट से एक वीडियो लीक हुआ है. जिसमें Malavika Mohanan दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
post-main-image
खबर है कि प्रभास की ये फिल्म पोस्टपोन हो सकती है.

Malavika Mohanan. इन  दिनों Prabhas की फिल्म The Raja Saab की शूटिंग में व्यस्त हैं. अब सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है. जिसमें मालविका दिखाई दे रही हैं. कहा जा रहा है कि ये 'द राजा साब' के ही सेट का ही है. जिसमें मालविका एक तगड़ा एक्शन सीन करती नज़र आ रही हैं. क्या है इस वीडियो में आइए जानते हैं.  

Advertisement

ये वीडियो किसी ग्रीन सीन पर शूट किया जा रहा है. जिसमें मालविका पिंक ड्रेस में दिख रही हैं. उन पर सेफ्टी के लिए रस्सी वगैरह बंधी है. ये फिल्म के किसी फाइट सीक्वेंस का सीन लग रहा है. जिसमें मालविका का किरदार हवा में किक करते हुए सामने वाले को मार रहा है. प्रभास के एक फैन पेज ने इस वीडियो को शेयर किया है. ये किसी सब्जी मंडी जैसी जगह जैसी लग रही है हैं. जहां मालविका का किरदार फाइट करता दिख रहा है.

कुछ दिनों पहले 'द राजा साब' के सेट से ही निधि अग्रवाल की भी एक फोटो लीक हुई थी. हालांकि बाद में मेकर्स ने इस तस्वीर को हर जगह से हटवा दिया था. ये फिल्म, प्रभास के कुछ एम्बीशियस फिल्मों में से एक है. पहली बार प्रभास हॉरर-कॉमेडी जॉनर में दिखाई देने वाले हैं. इसलिए भी लोगों को इस फिल्म का इंतज़ार है. पिछले कुछ सालों में प्रभास ने खालिस एक्शन फिल्में ही की हैं. इसलिए उनकी कॉमेडी टाइमिंग्स को जनता देखना चाहती है.

Advertisement

सिनेजोश ने कुछ दिनों पहले रिपोर्ट छापी थी. जिसमें बताया था कि 'द राजा साब' को 150 दिनों के शेड्यूल में शूट किया जा रहा है. फिल्म का बड़ा हिस्सा शूट हो चुका है. इस फिल्म के लिए प्रभास ने 150 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है. जो अपने आप में एक बड़ी रकम है. पहले खबर थी कि इसे 2025 अप्रैल में रिलीज़ किया जाएगा. मगर यश की 'टॉक्सिक' के टीज़र आने के बाद से ही 'द राजा साब' के पोस्टपोन होने की खबरें चर्चा में आने लगी. कहा जा रहा है कि दो इतने बड़े स्टार्स की फिल्मों को क्लैश से बचाने के लिए प्रभास वाली फिल्म को पोस्टपोन किया जा सकता है.

हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है. देखना होगा फिल्म इसे कब रिलीज़ की जाती है. बाकी प्रभास 'द राजा साब' के बाद, प्रभास रेड्डी वांगा वाली फिल्म 'स्पिरिट' में दिखाई देने वाले हैं. उसके बाद वो प्रशांत नील की फिल्म 'सलार पार्ट 2' में दिखेंगे.      

वीडियो: अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 की भयंकर कमाई जारी, प्रभास की Baahubali 2 से आगे निकल गई

Advertisement

Advertisement