The Lallantop

'गदर 2' का गाना 'मैं निकला गड्डी लेके' आया देखकर लगा, गाने का जादू अब भी बरकरार है

ये 'गदर- एक प्रेम कथा' वाले 'मैं निकला गड्डी लेके' का रीमिक्स है. मगर इस चक्कर में इस गाने की आत्मा नहीं मारी गई. वीडियो भी स्वीट और एंटरटेनिंग बन पड़ा है.

Advertisement
post-main-image
'गदर 2' के गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' का एक सीन.

Gadar 2 से नया गाना आया है Main Nikla Gaddi Leke. ये पुराना गाना ही है मगर पैकेजिंग नई. एक तो इस गाने की रीकॉल वैल्यू मजबूत है. ऑलमोस्ट कल्ट स्टेटस प्राप्त. प्लस इसे रीमिक्स करने के नाम पर इसकी आत्मा नहीं मारी गई. 'गदर 2' से आने वाला ये पहला प्रभावशाली प्रमोशनल मटीरियल है. वरना अब तक मामला ठंडा ही चल रहा था.  

Advertisement

'मैं निकला गड्डी लेके' को ओरिजिनली उदित नारायण ने गाया था. पहली फिल्म में ये गाना सिर्फ सनी देओल यानी तारा सिंह के पॉइंट ऑफ व्यू से था. 'गदर 2' वाले 'मैं निकला गड्डी लेके' में तारा सिंह के बेटे जीते को भी रखा गया है. बेसिकली ये दिखाने की कोशिश की गई है कि जीते को भी तारा की पूरी लव स्टोरी पता है. इसलिए गाने में कई मौकों पर तारा सिंह जो लाइन शुरू करता है, उसे उसका बेटा पूरा करता है. जीते की आवाज़ बने हैं आदित्य नारायण. गाने के लिरिक्स पुराने वाले ही हैं. जिसे लिखा था OG आनंद बख्शी ने. 'मैं निकला गड्डी लेके' के ओरिजिनल कंपोज़र हैं उत्तम सिंह. मगर इस गाने को 'गदर 2' के लिए मिथून ने रीमिक्स किया है.

'मैं निकला गड्डी लेके' भी जश्न के माहौल में घटने वाला गाना है. जीते अपने पिता से बार-बार बाइक दिलाने की ज़िद कर रहा था. फाइनली सकीना के कहने पर तारा उसे वो बाइक गिफ्ट कर देता है. उसी के सेलीब्रेशन में ये गाना घटता है. मगर उसमें एक छोटी सी चूक ये है कि तारा सिंह ने बाइक खरीदने में जितने पैसे खर्च किए थे, उससे ज़्यादा पैसे इस गाने को बनाने में खर्च हुए लगते हैं. इसे शास्त्रों में सिनेमैटिक लिबर्टी कहा गया है. मेनस्ट्रीम सिनेमा में तार्किकता को कितनी कम प्राथमिकता दी जाती है, इस गाने की सेटिंग उसका परफेक्ट उदाहरण है.  

Advertisement

तमाम बातों के बावजूद ये मानना पड़ेगा कि 'मैं निकला गड्डी लेके' का जादू अब भी बरकरार है. गाने का वीडियो भी स्वीट और एंटरटेनिंग बन पड़ा है. जो चीज़ 'गदर 2' के ट्रेलर में नोटिस की गई थी, वो चीज़ इस गाने में भी खलती है. उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग. उत्कर्ष फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं. उन्होंने 2018 में 'जीनियस' नाम की फिल्म से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इस फिल्म को अरिजीत सिंह के गाए 'तेरा फितूर' गाने के लिए याद किया जाता है.  

'गदर 2' में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, गौरव चोपड़ा, लव सिन्हा और सिमरत कौर जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 'गदर 2' 11 अगस्त को थिएटर्स में लग रही है. इसी दिन अक्षय कुमार की OMG 2 भी रिलीज़ होनी है. 

वीडियो: गदर 2 और पठान के विलेन मनीष वाधवा ने अमरीश पुरी से होने वाली तुलना पर बात की

Advertisement

Advertisement