The Lallantop

'महावतार नरसिम्हा' का एक और कमाल, देश की सबसे कमाऊ एनिमेशन फिल्म ऑस्कर्स में पहुंच गई

'महावतार नरसिम्हा' को ऑस्कर जीतने के लिए 35 फिल्मों से भिड़ना होगा.

Advertisement
post-main-image
'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई की है.

Neeraj Ghaywan की Homebound के बाद अब एक और इंडियन फिल्म Oscar 2026 की रेस में शामिल हो गई है. ये है देश की सबसे कमाऊ एनिमेशन फिल्म Mahavatar Narsimha. ये फिल्म 98th Academy Awards के Best Animated Feature कैटेगरी के लिए एलीजिबल हो गई है. यानी शॉर्ट लिस्टेड हो चुकी है. यहां इसका मुकाबला दुनिया की 35 अन्य फिल्मों से होगा. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अकैडमी अवॉर्ड्स की ऑफिशियल लिस्ट के मुताबिक, इस कैटेगरी में 'महावतार नरसिम्हा' के अलावा 'K-पॉप डेमन हंटर्स', 'स्कार्लेट', 'ज़ूटोपिया 2', 'एलियो' और 'डीमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा - इन्फिनिटी कैसल' जैसी फिल्में शामिल हैं. ये सभी फिल्में अब ऑस्कर के फाइनल नॉमिनेशन में जगह बनाने के योग्य हो गई हैं. लेकिन फाइनल नॉमिनी बनने के लिए इन्हें आपस में मुकाबला करना होगा.

oscar 2026
ऑस्कर 2026 की एलीजिबल लिस्ट.

नियम के मुताबिक, बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म कैटेगरी में क्वालिफाई करने के लिए मेकर्स को कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं. जो कुछ यूं हैं,

Advertisement

1) फिल्म कम-से-कम 40 मिनट लंबी होनी चाहिए. 
2) फिल्म का 75 परसेंट हिस्सा एनिमेटेड होना चाहिए.
3) फिल्म को अमेरिकन थियेटर्स में कम-से-कम 7 दिन लगातार दिखाया जाना चाहिए और वो भी चुनिंदा बड़े शहरों में.

नए नियमों के मुताबिक, अगर कोई एनिमेटेड फिल्म इन शर्तों को पूरा करती है, तो वो 'बेस्ट एनिमेटेड फीचर' के साथ-साथ 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर', दोनों कैटेगरी में अपना नाम भेज सकती है. 'महावतार नरसिम्हा' ने इन शर्तों को पूरा कर लिया है. इसलिए वो इन दोनों कैटेगरी में शामिल होने के लिए एलीजिबल है.

हालांकि जब 16 से अधिक फिल्में इन शर्तों को पूरा कर लेती हैं, तो उनमें से पांच फिल्मों को फाइनल नॉमिनी के रूप में सेलेक्ट किया जाता है. उन पांच में से किसी एक ऑस्कर मिलता है. जब लिस्ट में 16 से कम फिल्में इन शर्तों को पूरा करती हैं, तब केवल तीन फिल्मों को फाइनल मुकाबले में शामिल किया जाता है. ऑस्कर 2026 में 16 से अधिक फिल्में इस नियम को पूरा कर रही हैं. इसलिए अब इन 35 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों में से बेस्ट पांच फिल्मों को ऑस्कर के लिए भिड़ना होगा. यदि 'महावतार नरसिम्हा' इस फाइनल लिस्ट में अपनी जगह बना लेती है, तो वो बेस्ट एनिमेटेड फीचर कैटेगरी में चुनी जाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनेगी. 

Advertisement

‘महावतार नरसिम्हा’ को अश्विन कुमार ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म दुनियाभर से 326 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. अब ये फिल्म थिएटर्स से उतर चुकी है. मगर इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

वीडियो: बॉक्स ऑफिस पर महावतार नरसिम्हा ने कई फिल्मों की हालत खराब कर दी

Advertisement