शरद जोशी. हिंदी के प्रमुख साहित्यकारों में से एक. व्यंग्य की विधा में शरद जोशी ने एक से बढ़कर एक रचनाएं दीं. शरद जोशी ने पत्र-पत्रिकाओं में व्यंग्य के लिए निरंतर लेखन तो किया ही, साथ ही टीवी धारावाहिकों के लिए भी ख़ूब लिखा. आज शरद जोशी का जन्मदिन है. पढ़िए शरद जोशी के लिखे में से वो दस बातें, जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं.
शरद जोशी की वो 10 बातें, जिनके बिना व्यंग्य अधूरा है
आज शरद जोशी का जन्मदिन है.
Advertisement

शरद जोशी को लोग समय से आगे का व्यंग्यकार मानते थे
Advertisement
# लेखक विद्वान हो न हो, आलोचक सदैव विद्वान होता है.
# जो लिखेगा सो दिखेगा, जो दिखेगा सो बिकेगा - यही जीवन का मूल मंत्र है.
# एक मनुष्य ज़्यादा दिनों देवता के साथ नहीं रह सकता. देवता का काम है दर्शन दे और लौट जाए, तुम भी लौट जाओ अतिथि.
# उत्तेजना को समय में लपेटा जा सकता है. धीरे-धीरे बात ठंडी पड़ने लगती है. लोग संदर्भ भूलने लगते हैं.
# आदमी हैं, मगर मनुष्यता नहीं रही. दिल हैं मगर मिलते नहीं. देश अपना हुआ, मगर लोग पराये हो गए.
# अरे! रेल चल रही है और आप उसमें जीवित बैठे हैं, यह अपने आप में कम उपलब्धि नहीं है.
# शासन ने हम बुद्धिजीवियों को यह रोटी इसी शर्त पर दी है, कि इसे मुंह में ले हम अपनी चोंच को बंद रखें.
# मैं ज़रा प्रतिबद्ध हो गया हूं आजकल. यों मैं स्वतंत्र हूं और आश्चर्य नहीं कि समय आने पर मैं बोलूं भी.
# आलोचना शब्द लुच धातु से बना है जिसका अर्थ है देखना. लुच धातु से ही बना है 'लुच्चा'.
# अतिथि केवल देवता नहीं होता, वो मनुष्य और कई बार राक्षस भी हो सकता है.










Advertisement
Advertisement