The Lallantop

'पुष्पा 2' के लिए बिना कोई फीस लिए अल्लू अर्जुन ने करोड़ों छाप लिए!

Pushpa 2 The Rule के लिए Allu Arjun, Rashmika Mandanna और डायरेक्टर Sukumar ने कितनी फीस ली?

Advertisement
post-main-image
अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा द राइज़' के लिए भी कोई फीस नहीं ली थी.

Pushpa 2 The Rule ने रिलीज़ के पांच दिनों में 900 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बिज़नेस कर लिया है. इंडिया में फिल्म अब तक करीब 590 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज कर चुकी है. फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है, उससे लग रहा है कि ये जल्द ही 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी. फिल्म के सॉलिड बिज़नेस के बीच Allu Arjun, Rashmika Mandanna और Sukumar की फीस को लेकर खबर आई है.    

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ के मुनाफे का 40% हिस्सा अल्लू अर्जुन के पास जाएगा. उन्होंने फिल्म के लिए किसी भी तरह की कोई साइनिंग फीस नहीं ली थी. हालांकि उन्होंने फिल्म के लिए प्रॉफिट शेयरिंग वाला रास्ता चुना. अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा द राइज़’ के लिए भी कोई फीस नहीं ली थी और फिल्म के मुनाफे से ही अपना हिस्सा लिया था. अल्लू अर्जुन ऐसा करने वाले पहले स्टार नहीं हैं. पहले भी स्टार्स प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल पर काम करते रहे हैं. कुछ स्टार्स साइनिंग फीस के साथ प्रॉफिट में भी हिस्सेदारी लेते हैं.    

बाकी ‘पुष्पा 2’ पर लौटें तो अल्लू अर्जुन की को-स्टार रश्मिका मंदन्ना को करीब 11-12 करोड़ रुपये की फीस मिली है. पहले पार्ट के लिए उन्हें तीन करोड़ रुपये दिए गए थे. उसके बाद से ही उनका स्टारडम मज़बूत ही हुआ है. उस वजह से मेकर्स ने दूसरे पार्ट के लिए उनकी फीस 8-9 करोड़ रुपये बढ़ा दी थी. एक्टर्स के बाद मुनाफे के सबसे बड़ा हिस्सा मैत्री मूवी मेकर्स और डायरेक्टर सुकुमार के पास जाएगा. दोनों की मुनाफे में से 30-30% की हिस्सेदारी है.    

Advertisement

पुष्पाराज की कहानी ‘पुष्पा 2’ पर ही खत्म नहीं हो रही है. फिल्म के अंत में मेकर्स ने तीसरे पार्ट ‘पुष्पा 3 द रैम्पेज’ को टीज़ किया है. खबर है कि विजय देवरकोंडा इस फिल्म के मुख्य विलेन होंगे. विजय के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट से भी इस बात का हिंट मिलता है. खैर ‘पुष्पा 3’ पर अभी काम शुरू नहीं होने वाला. बताया जा रहा है कि ये फिल्म 2028 या 2029 में फ्लोर पर जाएगी. अल्लू अर्जुन और सुकुमार उससे पहले अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पूरे करना चाहते हैं. अल्लू अर्जुन अपनी अगली फिल्म त्रिविक्रम के साथ बनाएंगे. इस फिल्म का प्रोमो जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होगी. उसके बाद वो संदीप रेड्डी वांगा वाली फिल्म शुरू करेंगे. 

सुकुमार की बात करें तो उनकी अगली फिल्म राम चरण के साथ होगी. 21 दिसम्बर को अमेरिका में राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का इवेंट होने वाला है. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुकुमार भी उस इवेंट के लिए पहुंचेंगे.                    

 

Advertisement

वीडियो: पुष्पा 2 की वजह से Interstellar भारत में रिलीज़ नहीं हो पाई, नॉर्थ अमेरिका में भी पछाड़ा

Advertisement