Salman Khan की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का ट्रेलर आ गया है. मगर समझ नहीं आ रहा कि उसे देखने के बाद रिएक्ट कैसे किया जाए. बड़ा मेस्ड अप सा ट्रेलर है. बेसिक स्टोरीलाइन तो समझ आ जाती है. मगर ऐसा लगता है कि ट्रेलर में बहुत कुछ ठूंसा हुआ है. मेकर्स चाहते हैं कि आप हर एक्शन सीक्वेंस की एक झलक देख लें. फरहाद सामजी के वॉट्स ऐप फॉरवर्ड वाले जोक्स यहां भी सुनाई आते हैं.
कैसा है सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर?
ट्रेलर में सलमान खान के अलावा किसी के लिए कोई जगह नहीं है. बेसिकली ये पिक्चर फैन सर्विस के लिए बनाई गई है.
.webp?width=360)

खैर, कहानी है एक आदमी की, जिसका नाम है भाईजान. उसे एक लड़की से प्यार हो जाता है. वो तेलुगु फैमिली से आती है. उनकी शादी तक पहुंचने की कहानी है ये फिल्म. इसमें ढेर सारे विलन हैं. उनके साथ भाईजान का एक्शन सीक्वेंस है. लड़की के साथ गाने हैं. और ओवरऑल पूरी पिक्चर में डायलॉगबाज़ी और अन-फनी जोक्स चल रहे हैं. एक जोक मैं आपको सुनाता हूं. लड़की एक दुकान से कुछ खरीदकर आ रही होती है. भाईजान के साथ उसकी टक्कर होती है, उसका सामान गिरकर टूट जाता है. लड़की कहती है कि वो 400 साल पुराना एंटीक पीस था. इस पर भाईजान कहते हैं, थैंक गॉड. मुझे लगा नया है. यही बात मुझे इस जोक के लिए भी लगी.
लड़के नाम है भाईजान. अब उसकी प्रेमिका उसे किस नाम से बुलाए. ये सिचुएशन है. अब डायरेक्टर को लगा कि ऐसा मज़ेदार मौका कैसे छोड़ दिया जाए. तो उन्होंने इसके इर्द-गिर्द भी एक बहुत फनी जोक गढ़ दिया. ये हम जो कुछ भी बता रहे हैं वो ट्रेलर के आधार पर बता रहे. पिक्चर देखने के बाद ये राय पूरी तरह से बदल सकती है. या यू नेवर नो!
'किसी का भाई किसी की जान' ट्रेलर में सलमान खान के अलावा किसी के लिए कोई जगह नहीं है. बेसिकली ये पिक्चर फैन सर्विस के लिए बनाई गई है. सलमान के फैंस उन्हें मसाला फिल्म में देखना चाहते हैं. तो भाई ने वैसी पिक्चर बना दी. मगर डर ये है कि इस फिल्म में काम से ज़्यादा मसाला न हो. वरना वो भी नुकसानदेह है. फिल्म के डायलॉग्स पन से पनपे हैं. कमज़ोर हैं. मसलन-
''इंसानियत के नाते मैं इंसानियत का साथ दूंगा.''
ये वैसा, जैसे- 'मुझ पर एक अहसान करना कि मुझ पर कोई अहसान नहीं करना'. फर्क ये है कि इस डायलॉग का कुछ सेंस तो बन रहा है. एक और है-
‘इंसानियत में है बड़ा दम. वंदे मातरम’
खैेर, जिन जिन्स में भाईजान के चारों भाई दिख रहे हैं, वो कुछ ठीक लग रहे हैं. मगर पौने चार मिनट के ट्रेलर में वो एक-डेढ़ सीन में दिखते हैं. फिल्म में काफी मार-पिटाई देखने को मिल रही है. भारी-भरकम एक्शन सेट पीस. बस उसके पीछ प्रॉपर कॉन्टेक्सट हो, तो ठीक. रवि बसरूर का बनाया बैकग्राउंड म्यूज़िक इस ट्रेलर की सबसे बड़ी हाइलाइट हैं. बाकी देखते हैं.
भाईजान का रोल तो भाईजान ही कर रहे हैं. उनकी प्रेमिका का रोल किया है पूजा हेगड़े ने. उनके भाई बने हैं तेलुगु एक्टर वेंकटेश. भाईजान के भाइयों के रोल में राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम. इसके अलावा भूमिका चावला, जगतपति बाबू, शहनाज़ गिल, पलक तिवारी और विजेंद्र सिंह. फिल्म को डायरेक्ट किया है फरहाद सामजी ने. 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल, 2023 को ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही है.
वीडियो: सलमान खान ने किसी का भाई किसी की जान की रिलीज़ से पहले ओटीटी के सेंसरशिप पर बात की है

















.webp)




