The Lallantop

'' 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद आमिर टूट गए थे, अब ये नए आमिर खान हैं'': किरण राव

Laal Singh Chaddha के बाद से Aamir Khan ने अभी तक कोई फिल्म अनाउंस नहीं की. खबरें हैं कि वो अपने अगले प्रोजेक्ट 'सितारे ज़मीं पर' काम शुरू कर चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में शाहरुख खान का कैमियो भी था.

साल 2022 में Aamir Khan की फिल्म आई, Laal Singh Chaddha. Kareena Kapoor, Mona Singh स्टारर इस फिल्म से जनता को बहुत उम्मीदें थीं. मगर ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटी. Tom Hanks की Forrest Gump के  हिंदी अडैप्टेशन को जनता का प्यार नहीं मिला. उल्टे आमिर खान अपनी एक्टिंग के लिए बुरी तरह ट्रोल किए गए. रिसेंटली एक इंटरव्यू में आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव ने बताया कि 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान टूट गए थे.

Advertisement

एक यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में किरण राव ने कहा,

''ये दुख की बात है कि आप किसी फिल्म पर इतनी मेहनत करें और वो ना चले. ऐसा ही कुछ 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ हुआ. इसका गहरा इफेक्ट आमिर पर हुआ. हम सब पर भी इसका असर पड़ा था. ये एक ऐसा प्रोजेक्ट था जिसने बहुत कुछ देखा. कोविड के बीच बनने वाला ये आमिर का ड्रीम प्रोजेक्ट था. आमिर इस फिल्म पर पिछले 10 सालों से काम कर रहे थे. इसका ना चलना बहुत निराशाजनक था.''

Advertisement

किरण ने आगे जोड़ा,

''मुझे बस इस बात की खुशी है कि लोगों ने सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स दिया. मुझे ऐसा लगता है कि फिल्म को ठीक से चांस नहीं मिला. मगर फिर भी हमें ये एक्सेप्ट करना पड़ेगा कि लोगों को ये पिक्चर अच्छी नहीं लगी और इसलिए वो ये फिल्म नहीं देखना चाहते थे.''

'लाल सिंह चड्ढा' के बाद से आमिर ने अभी तक कोई फिल्म अनाउंस नहीं की. खबरें हैं कि वो अपने अगले प्रोजेक्ट 'सितारे ज़मीं पर' काम शुरू कर चुके हैं. आमिर के इस ब्रेक पर भी किरण ने बात की. कहा,

Advertisement

''इतने बड़े बॉक्स ऑफिस डिज़ास्टर्स के बाद आमिर को समय चाहिए था. ये समझने के लिए आखिर गलती कहां हुई. वो उन लोगों में से नहीं हैं जो शिकायत करें बल्कि आमिर ये कहते हैं कि वो इस बात का आंकलन करेंगे कि उनसे 'लाल सिंह चड्ढा' के वक्त क्या गलती हुई. उन बातों का ध्यान रखते हुए वो अपने अगले प्रोजेक्ट को भी डिज़ाइन कर रहे हैं. अब ये नए आमिर खान हैं जो छह फिल्मों को प्रोड्यूस कर रहे हैं. तो ये तो साफ है कि उनके लिए ब्रेक लेना यूज़फुल रहा.''

'लाल सिंह चड्ढा' को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ने इंडिया में सिर्फ 60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं वर्ल्ड वाइड इसने सिर्फ 129.6 करोड़ रुपए कमाए थे. मूवी में साउथ स्टार नाग चैतन्या भी दिखाई दिए थे. शाहरुख खान का कैमियो भी था. वो सारे एलिमेंट्स थे जो एक फिल्म को हिट करवाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. मगर बावजूद इसके ये फिल्म नहीं चली.

उधर किरण राव की बाद करें तो 'धोबी घाट' के बाद वो अपनी फिल्म 'लापता लेडीज़' के साथ डायरेक्शन फील्ड में वापसी कर रही हैं. कहानी खोई हुई दुल्हन की है. मूवी में रवि किशन, नितांशी गोएल, प्रतिभा, स्पर्श श्रीवास्तव और छाया कदम जैसे एक्टर्स हैं. ये 01 मार्च को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. 

वीडियो: संदीप रेड्डी वांगा ने आमिर खान पर तंज कसा, किरण राव ने कहा मैन टू मैन बात करिए

Advertisement