The Lallantop

KGF 2 फेम एक्टर BS अविनाश की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, सड़क चलते लोगों ने बचाया

इस घटना की जानकारी देते हुए अविनाश ने लिखा- ''मेरे साथ एक अकल्पनीय घटना हुई, जिसे प्रोसेस करने के लिए मेरे पास बेहद कम समय था.''

Advertisement
post-main-image
फिल्म KGF के एक सीन में बी.एस. अविनाश. दूसरी तरफ एक फोटोशूट के दौरान अविनाश.

KGF फेम एक्टर बी.एस. अविनाश की कार का एक्सीडेंट हो गया. बेंगलुरु में उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हालांकि इस एक्सीडेंट में अविनाश को ज़्यादा चोट नहीं लगी. खबरों के मुताबिक मंगलवार की सुबह 6 बजे अविनाश अपनी मर्सीडिज़ बेंज से जा रहे थे. जब वो अनिल कुंबले सर्किल से गुज़रे, तभी उनकी कार को एक ट्रक वाले ने टक्कर मार दी. सुबह टहल रहे लोगों ने उनकी मदद की. उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला. इस घटना की जानकारी मिलते ही लोकल पुलिस एक्शन में आ गई. कबन पार्क पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया है. बताया जा रहा है अविनाश मॉर्निंग वर्कआउट के लिए जिम जा रहे थे.  

बी.एस. अविनाश ने यश स्टारर फिल्म KGF और उसके सीक्वल में एंड्रू नाम का कैरेक्टर प्ले किया था. इस घटना की जानकारी अविनाश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा-

Advertisement

''कल सुबह 6 बजकर पांच मिनट पर मुझे जीवन में सबसे ज़्यादा डर का अहसास हुआ. मेरे साथ एक अकल्पनीय घटना हुई, जिसे प्रोसेस करने के लिए मेरे पास बेहद कम समय था. मैं जिम की ओर जा रहा था. जब मैं अनिल कुंबले सर्किल से गुज़र रहा था, तो मैंने देखा कि ट्रैफिक लाइट हरी है. मगर मेरे सामने से एक कंटेनर रेड लाइट जंप करके करके आ रहा था. सड़क खाली थी, इसलिए वो तेज रफ्तार से निकल रहा था. उसी तेजी में उसने मेरी कार को टक्कर मार दी. वो टक्कर इतनी जोरदार थी कि मेरी कार का बोनट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वो तो भगवान और आप सब का प्यार था, जो मैं इस एक्सीडेंट में सही-सलामत बच गया. सिर्फ मेरी कार डैमेज हुई.

मैं अपने परिवार और दोस्तों का आभारी हूं, जो इस मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े रहे. हमारी काबिल पुलिस फोर्स, RTO और सुंदरम मोटर्स के मेरे साथियों का भी मैं शुक्रिया अदा करता हूं. आप लोगों का प्यार देखकर मैं भावविह्वल होता हूं. मुझे महसूस होता है कि मैं वाकई बेहद सौभाग्यशाली हूं, जो मेरे पास आपका प्यार है. थैंक यू.'' 

मशहूर कन्नड़ा फिल्म एक्टर चिरंजीवी सरजा की वजह से अविनाश को KGF फिल्म सीरीज़ का हिस्सा बनने का मौका मिल पाया. चिरंजीवी सरजा के एक दोस्त की मदद से अविनाश फिल्म के सिनेमैटोग्राफर भुवन गौड़ा से मिले. भुवन ने अविनाश की मुलाकात KGF के डायरेक्टर प्रशांत नील से करवाई. इसके बाद उन्हें इस फिल्म सीरीज़ में एंड्रू के रोल में कास्ट कर लिया गया. साल 2020 में चिरंजीवी सरजा की डेथ हो गई.

Advertisement

2019 में KGF पार्ट 1 रिलीज़ हुई, जो स्लीपर हिट साबित हुई. 2022 में फिल्म का सीक्वल आया, जिसने दुनियाभर से 1200 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की. इस फिल्म में कन्नड़ा फिल्मों के सुपरस्टार यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी और प्रकाश राज जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था. 

Advertisement
Advertisement