ये Boycott Bollywood जैसे ट्रेंड पिछले कुछ समय से चल रहे हैं. अभी इस ट्रेंड के निशाने पर Shahrukh Khan की Pathaan थी. अब इस टॉपिक पर Kareena Kapoor Khan ने बात की है. जिनकी पिछली फिल्म Laal Singh Chaddha को भारी बहिष्कार का सामना करना पड़ा था. उनका कहना है कि वो इन सब चीज़ों को बिल्कुल नहीं मानती. इसलिए वो इससे असहमत हैं.
'पठान' और बॉयकॉट बॉलीवुड पर बोलीं करीना कपूर- ''फ़िल्में नहीं होंगी, तो एंटरटेनमेंट कैसे होगा?''
करीना कपूर की पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को भी बॉयकॉट किया गया था. तब भी करीना ने इसका जवाब दिया था.
.webp?width=360)

करीना कपूर एक इवेंट में शरीक होने कलकत्ता पहुंची थीं. यहां उनसे कैंसिल कल्चर और बॉलीवुड को बॉयकॉट करने जैसे मसलों पर सवाल पूछे गए. क्योंकि अभी 'पठान' को लेकर मामला बहुत गर्माया हुआ है. इसके जवाब में करीना ने कहा-
''मैं इन सब चीज़ों से बिल्कुल असहमत हूं.''
ये तो वन लाइन आंसर हो गया. मगर उनके इस जवाब के पीछे की सोच क्या है, इसके जवाब में करीना ने बताया-
''अगर ये (बॉयकॉट) होगा, तो हम आपको एंटरटेन कैसे करेंगे. आपकी ज़िंदगी में आनंद और खुशी कैसे आएगी. ये दोनों ऐसी चीज़ें हैं, जिनकी सबको ज़रूरत होती है. अगर फिल्म्स नहीं होंगी, तो एंटरटेनमेंट कैसे होगा.''
करीना कपूर की पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को काफी बॉयकॉट किया गया. हालांकि उसका फिल्म की कमाई पर कितना असर पड़ा, ये पक्के तौर पर कोई नहीं बता सकता. तब भी करीना से इस बारे में पूछा गया था. उन्होंने कहा था-
''मुझे लगता है कि इस फिल्म को उन्हें बॉयकॉट नहीं करना चाहिए. मैं चाहती हूं कि लोग मुझे और आमिर को स्क्रीन पर देखें. हमने इसके लिए इतना लंबा इंतज़ार किया है. प्लीज़ इस फिल्म को बॉयकॉट मत करिए. क्योंकि इसे बॉयकॉट करने का मतलब है, अच्छे सिनेमा का बहिष्कार करना.''
पिछले दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुंबई दौरे पर थे. उन्होंने कई फिल्मस्टार्स और मेकर्स से मुलाकात की थी. यहां सुनील शेट्टी ने CM योगी से इस ट्रेंड पर रोक लगाने की गुज़ारिश की थी. उन्होंने कहा था कि पूरी इंडस्ट्री ड्रग्स लेकर काम नहीं करती. वो लोग अच्छा काम करते हैं. बीते दिनों PM Modi ने भी कहा था कि गलत बयानबाज़ी से बचें. उनका ये बयान तब आया था, जब शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' को लेकर विवाद गहरा रहा था.
करीना कपूर पिछले बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नज़र आई थीं. आने वाले दिनों में वो हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनने वाली एक फिल्म में काम कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. जल्द ही फिल्म का टाइटल और रिलीज़ डेट अनाउंस की जाएगी.
वीडियो: अभिषेक बच्चन ने बताया करीना कपूर के साथ रोमांटिक सीन का किस्सा

















.webp)




