सिंगर कनिका कपूर खुद की लापरवाही के चलते कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उनका इलाज चल रहा है, लेकिन उनके नखरे बंद ही नहीं हो रहे हैं. लखनऊ के SGPGI यानी संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में उनका इलाज चल रहा है. PGI के डायरेक्टर आरके धिमन का कहना है कि कनिका इलाज में सहयोग नहीं कर रही हैं. उन्हें सभी सुविधाएं दी गई हैं, लेकिन फिर भी वो एक मरीज की तरह नहीं, बल्कि एक सेलिब्रिटी की तरह पेश आ रही हैं. जबकि उनको एक मरीज के तौर पर सहयोग करना चाहिए न कि नखरे दिखाने चाहिए.
कनिका कोरोना से और डॉक्टर कनिका से परेशान!
लखनऊ PGI डॉयरेक्टर ने कहा- नखरे दिखा रही हैं, कनिका बोली- ढंग का खाना नहीं मिल रहा

डायरेक्टर के मुताबिक, खाने में कनिका को अस्पताल के किचन में बना ग्लूटेन फ्री डाइट दिया जा रहा है. उन्हें अलग से आइसोलेट रूम दिया गया है, जिसमें अटैच वॉशरूम है. उनके कमरे में एयर कंडीशन है. वेंटिलेशन है. टीवी है. और तो और कोरोना यूनिट के लिए बनाया गया एयर हैंडलिंग यूनिट भी है. उनका ज्यादा ध्यान रखा जा रहा है. बेहतर सुविधा दी जा रही है. फिर भी वो मरीज की तरह नहीं बल्कि स्टार की तरह बर्ताव कर रही हैं.

कनिका कपूर. (गेटी इमेज)
वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया
से खास बातचीत में कनिका ने बताया कि जब उन्होंने खाने के लिए मांगा, तो एक छोटा-सा केला और एक संतरा दिया, जिस पर भी मक्खी बैठी हुई थी.
कनिका कपूर का कहना है कि वो 9 मार्च को एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई आईं थीं. मुंबई एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग भी हुई थी. ये अफवाह उड़ाई जा रही थी कि वो स्क्रीनिंग से बचने के लिए वॉशरुम में छिप गई थीं. जबकि ये किसी के लिए कैसे संभव है कि कोई इंटरनेशनल फ्लाइट से आए और उसकी स्क्रीनिंग न हो.
कनिका का कहना है कि मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी ठीक तरह से स्क्रीनिंग हुई थी. एक दिन वो मुंबई में रुकी भी थी. इंडस्ट्री लॉकडाउन होने की वजह से कोई काम नहीं था. तो वो 11 मार्च को अपने घर लखनऊ आ गईं. कनिका ने बताया कि सरकार की तरफ से कोई ऐसी एडवाइजरी जारी नहीं की गई थी कि अगर कोई विदेश से आता है तो वो सेल्फ क्वारंटीन में रहेगा.
कनिका ने पार्टी वाली बात पर कहा कि उन्होंने कोई लखनऊ में पार्टी होस्ट नहीं की थी. हां एक छोटे से बर्थ-डे में कुछ लोगों से मिली थीं, जिसमें वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे. लेकिन वहां कोई ज्यादा लोग नहीं आए थे. वो उस पार्टी में एक गेस्ट थीं, न कि कोई पार्टी होस्ट कर रही थी. और लखनऊ में जिन लोगों से मिली थीं, उनकी लिस्ट स्वास्थ्य विभाग को दे दी है.

पार्टी के दौरान की तस्वीर.
कनिका ने ये भी बताया कि वो इसी दौरान अपनी 98 साल की नानी से मिलने के लिए कानपुर गईं थीं. अब वो अपनी नानी के लिए चिंतित हैं.
कनिका का कहना है कि उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से चेकिंग करने के लिए सैम्पल लेने के लिए कहा था. इसके लिए उन्होंने अपने कुछ ऐसे दोस्तों को ब्लड सैंपल लेने के लिए बुलाया था, जो लोकल अस्पतालों के हेड हैं. लेकिन उन लोगो ने राज्य स्वास्थ्य विभाग से टेस्ट करवाने की सलाह दी.
कनिका के मुताबिक, उन्होंने कोरोना वायरस के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल की. अपने लक्षण के बारे में बताया, तो वहां से कहा गया कि ये सीज़नल फ्लू हो सकता है. ये कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं. कनिका का कहना है कि उनके कई बार कहने के बाद, CMO यानी चीफ मेडिकल ऑफिसर ने उनके सैंपल लेने के लिए कुछ लोगों को भेजने के लिए कहा. तीन दिन बीत जाने के बाद एक व्यक्ति सैंपल और टेस्ट करने के लिए आया था. हालांकि कनिका ने बताया कि वो खुद को सोमवार 16 मार्च तक कमरे में ही रहीं. और फिर जब बीमार होना शुरू हुई तो उन्होंने अधिाकारियों को फोन किया. और कहा कि अब बताइए एक किसकी तरफ से लापरवाही बरती गई है.

Kanika Kapoor (1)
कनिका ने बताया कि उन्होंने जब डॉक्टर से रूम साफ करने के लिए कहा, तो डॉक्टर ने कहा कि ये कोई 5 स्टार होटल नहीं है, जहां वो ये सब की उम्मीद करें. कनिका के मुताबिक उन्हें पेपर ब्लैंकेट ओढ़ने के लिए दिया गया है. और सफाई न होने के कारण रूम में मच्छर और धूल मिट्टी है. कनिका का कहना है कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वो जेल में हैं. अस्पताल के लोग ऐसा बर्ताव कर रहे हैं, जैसे वो क्रिमिनल हैं, जबकि उनकी कोई गलती नहीं है.
कनिका कपूर 9 मार्च को वापस आई हैं. उस समय भारत सेल्फ आइसोलेशन में नहीं था बल्कि होली खेल रहा था.
हालांकि सोनम के इस ट्वीट की कुछ लोगों ने आलोचना भी की.
लखनऊ एयरपोर्ट पर थर्मल डिटेक्टर ऑपरेट करने वाले एक आदमी ने इंडिया टुडे के रिपोर्टर सूरज पांडेय को बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर सिर्फ एक थर्मल डिटेक्टर है. वो भी VVIP के लिए यूज होता है. ऐसा सिर्फ एक गेट पर होता है, और कनिका पिछले गेट से निकली थीं.
वीडियो देखें : कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद कनिका कपूर पर लखनऊ में FIR भी हो गई है