The Lallantop

कमल हासन की 'विक्रम' ने बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ दिया है

खबर है कि फरहान अख्तर जल्द ही डॉन 3 की अनाउंसमेंट कर सकते हैं. जिसमें अमिताभ बच्चन का कैमियो होगा.

Advertisement
post-main-image
कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' तमिलनाडू इंडस्ट्री की इस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

फिल्मी दुनिया की लेटेस्ट अपडेट एक साथ पढ़ना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. नीचे खबरों में पढ़िए कब रिलीज़ हो रही है अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2'. दिनेश विजन की फिल्म में क्या होगा वाणी कपूर की रोल और कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' ने कितनी कमाई कर ली है.

Advertisement


# ओडिशा की एक्ट्रेस रश्मिरेखा का निधन हो गया

ओडिशा टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिरेखा ओझा का निधन हो गया. वो अपने भुवनेश्वर वाले फ्लैट में मृत पायी गईं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उनके पिता ने रश्मि के लिव-इन पार्टनर पर उनकी मौत का आरोप लगाया है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

# पवन कल्याण की 'वीरा मल्लू' पर काम रुका?

पवन कल्याण की पैन इंडिया फिल्म 'हरी हारा वीरा मल्लू' 29 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी. मगर कोविड की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया. खबर है कि फिल्म का कुछ हिस्सा अभी शूट नहीं किया गया है.  फाइनेंशियल दिक्कतों की वजह से फिलहाल फिल्म पर काम रोक दिया गया है.

# 18 नवंबर को रिलीज़ होगी अजय की 'दृश्यम 2'

Advertisement

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'दृश्यम 2' की रिलीज़ डेट आ गई. अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी ये मूवी इस साल 18 नवंबर को रिलीज़ होगी.


# 'असुरन' के डायरेक्टर संग काम करेंगे जूनियर NTR?

जूनियर एनटीआर, राजामौली के बाद अब 'असुरन' के डायरेक्टर वेत्रिमारन के साथ काम करने जा रहे हैं. खबर है ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी. बट, अभी तक इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.

# शाहरुख की 'डॉन 3' में कैमियो करेंगे अमिताभ?

फरहान अख्तर जल्द ही 'डॉन 3' की अनाउंसमेंट कर सकते हैं. खबरों के मुताबिक इस फिल्म में अमिताभ बच्चन कैमियो करेंगे. रिसेंटली अमिताभ ने शाहरुख संग एक तस्वीर शेयर की. 

जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि बिग बी, एसआरके के साथ 'डॉन 3' में दिख सकते हैं.

# 'विक्रम' ने पांच साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया

कमल हासन, फहद फासिल और विजय सेतुपति की फिल्म 'विक्रम' ने तमिलनाडू बॉक्स ऑफिस पर पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.  मूवी ने 17 दिनों में तमिलनाडू बॉक्स ऑफिस पर 155 करोड़ रुपए कमाए हैं. पांच सालों से 'बाहुबली 2' तमिलनाडू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. जिसका रिकॉर्ड तोड़कर ये फिल्म अभी तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

# पॉर्न स्टार की लुक-अलाइक बनेंगी वाणी कपूर

एक्ट्रेस वाणी कपूर जल्द ही दिनेश विजन की सोशल कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'सर्वगुण सम्पन्न' में दिखाई देंगी. रिपोर्ट्स हैं कि मूवी में वो पॉर्न स्टार की लुक-अलाइक यानी पॉर्न स्टार जैसी दिखने वाली लड़की का रोल प्ले करेंगी. फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम शरू हो चुका है.

Advertisement