The Lallantop

सुबह-सुबह Kalki 2898 AD देखकर निकली जनता क्या बोली?

Kalki 2898AD के अर्ली मॉर्निंग शोज़ हो चुके हैं. जनता भर-भर के थिएटर्स पहुंच रही है. किसी को फिल्म का क्लाइमैक्स पसंद आ रहा है तो किसी को प्रभास की एंट्री सीन.

Advertisement
post-main-image
‘कल्कि’ के अभी ये सिर्फ शुरुआती रुझान हैं. फिल्म की बंपर एडवांस टिकटें बिकी थीं. सुबह 3 बजे से ही साउथ में इसके शोज़ चल रहे हैं.

Prabhas की Kalki 2898AD के शुरुआती रुझान आने शुरू हो चुके हैं. सुबह से ही देशभर की जनता भर-भर कर सिनेमाहॉल्स पहुंच रही है. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को देखकर आई जनता ट्विटर पर रिएक्शन्स देना शुरू कर चुकी है. किसी को फिल्म का ओपनिंग सीन पसंद आ रहा है तो किसी को प्रभास की एंट्री सीन. किसी को इसके वीएफएक्स अच्छे लग रहे हैं तो किसी को क्लाइमैक्स. ऐसे ही कुछ मज़ेदार ट्विटर रिएक्शन्स हम बताते हैं आपको.

Advertisement

एक शख्स ने थिएटर के अंदर का वीडियो डाला. लिखा,

नाग अश्विन आपने कमाल कर दिया. प्रभास की टॉप नॉच परफॉर्मेंस. विजुअल्स भी जानदार हैं. कैमियो देखकर दिमाग घूम जाएगा. म्यूज़िक और BGM बहुत बेहतरीन हैं. 
 

Advertisement

एक ने लिखा,

कल्कि ने वो मास्टरपीस है जो तेलुगु सिनेमा और इंडियन सिनेमा में बने अब तक के कमाल के विजुअल इफेक्ट्स को दिखाती है. जिसे नाग अश्विन ने बनाया है. प्रभास के करियर की अभी तक की ये बेस्ट कॉमिक फिल्म है. अमिताभ और कमल हासन के रोल लार्जर देन लाइफ हैं. साइंस फिक्शन कॉन्सेप्ट और महाभारत का कॉन्सेप्ट आपको बांध के रखता है. 
 

एक ने फिल्म के क्लामैक्स पर बात की. लिखा,

Advertisement

आखिरी के 30 मिनट क्या कमाल के हैं. आउटस्टैंडिंग. मैं गारंटी लेते हूं कि कि ये देखकर मज़ा आएगा. नागअश्विन का विज़न और प्रभास की डेडिकेशन दिखती है. ये बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ेगी.


एक शख्स ने नाग अश्विन की तारीफ की. लिखा,

कल्कि के विजुअल्स इफेक्ट्स कमाल के हैं. इस फिल्म से हमारा इंडियन सिनेमा किसी नए लेवल पर पहुंच गया है. नाग अश्विन को बहुत बधाई. जिन्होंने हमारे फ्यूचर को हमारी माइथोलॉजी से जोड़ा है. अमिताभ बच्चन कमाल के लगे हैं और प्रभास तो दमदार हैं हीं. प्लॉट तक पहुंचने में थोड़ा समय लगता है मगर एक बार आपको चीज़ें समझ आने लगती हैं तो मज़ा आने लगता है. इस सिनेमैटिक मैजिक को आप स्क्रीन पर एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. टोटली वर्थ वॉच.

एक ने लिखा,

एक शब्द में कहें तो ये एक्सिलेंट फिल्म है. कल्कि ने इंडियन सिनेमा में एक नया बेंचमार्क सेटकिया है. माइथोलॉजी और फ्यूचर को मिलाकर इसने पब्लिक को बांध लिया है. स्क्रीन पर जो भी संभव हो सकता है वो दिखाया गया है. प्रभास की परफॉर्मेंस पावरफुल है. 

 

कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें ये फिल्म पसंद नहीं आई. एक ने लिखा,

कल्कि मेरे लिए एक निराश करने वाली फिल्म रही. महत्वकांक्षी थी मगर अच्छी नहीं. माइथोलॉजी और फ्यूचर का क्लैश बहुत अनकंविंसिंग लगा. इसका सीजीआई आपको डिस्ट्रैक्ट करता है. स्टोरी बहुत अनफोकस्ड सी लगती है. 

 

 

ख़ैर, ‘कल्कि’ के अभी ये सिर्फ शुरुआती रुझान हैं. फिल्म की बंपर एडवांस टिकटें बिकी थीं. सुबह 3 बजे से ही साउथ में इसके शोज़ चल रहे हैं. अब देखना होगा कि दिनभर के बाद शाम तक फिल्म को कैसा रिएक्शन मिलता है. बाकी हमें ये फिल्म कैसी लगी, क्या कुछ है इसमें खास इसके लिए हम आप तक इसका रिव्यू लाएंगे. जिसे जल्द आप हमारे चैनल पर पढ़ सकेंगे. अगर आप फिल्म देखकर आए हैं तो हमसे बताइए कैसी लगी आपको ये फिल्म.

वीडियो: दी सिनेमा शो: प्रभास की कल्कि 2898 ए डी ने सलार का रिकॉर्ड तोड़ा, प्री-रिलीज़ बिज़नेस से ही तगड़ी कमाई कर डाली

Advertisement