The Lallantop

काजोल की नई हॉरर फिल्म के क्रेडिट प्लेट पर सबकी मांओं के नाम क्यों लिखे हैं?

इससे पहले इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच हुए क्रिकेट मैच में भी इंडियन क्रिकेटर्स अपनी मां के नाम वाली जर्सी पहनकर उतरे थे.

Advertisement
post-main-image
ये फिल्म 'शैतान' यूनिवर्स का ही हिस्सा होगी.

आज Kajol की फिल्म Maa का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इंटरनेट पर लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. मगर जिस बात ने जनता का सबसे अधिक ध्यान खींचा, वो है इसका एंड क्रेडिट प्लेट. ट्रेलर खत्म होने पर स्क्रीन पर एक एक प्लेट नज़र आती है. जिस पर फिल्म में काम करने वाले लोगों के नाम लिखे होते हैं. इसे एंड क्रेडिट प्लेट कहा जाता है. मगर लोगों ने नोटिस किया कि ‘मां’ ट्रेलर का एंड क्रेडिट प्लेट बाकी फिल्मों से थोड़ा अलग है. क्योंकि वहां सब लोगों के नाम और सरनेम के बीच उनकी मांओं के नाम भी लिखे हुए हैं.

Advertisement
maa trailer, kajol,
‘मां’ फिल्म के ट्रेलर में प्रोड्यूसर्स अजय देवगन और ज्योति सुब्बारायन की मांओं के नाम भी लिखे हुए हैं.
maa, kajol,
‘मां’ फिल्म के ट्रेलर का एंड क्रेडिट प्लेट.  

‘मां’ की कहानी एक ऐसी मां की है, जो अपनी बच्ची को भूत-प्रेत जैसे शैतानी ताकतों से बचाने के लिए सारी हदें लांघने को तैयार है. कमोबेश इस फिल्म का कॉन्सेप्ट भी अजय देवगन की 'शैतान' की तरह है. उसमें पिता अपनी बच्ची को बचा रहा था और इसमें मां. ट्रेलर के आखिर में लोगों की नज़र फिल्म के क्रेडिट प्लेट पर पड़ी. इस पर लाल अक्षरों में फिल्म के प्रोड्यूसर्स अजय देवगन और ज्योति सुब्बारायन का नाम लिखा आता है. मगर खास बात ये है कि उनके नामों के बीच उनकी मांओं का नाम भी जोड़ा गया है. मसलन, अजय का नाम अजय ‘वीणा’ देवगन लिखा गया है और ज्योति का नाम ज्योति ‘शांता’ सुब्बारायन . अगले सीन में फिल्म के डायरेक्टर विशाल फुरिया नाम भी विशाल ‘रेवंती’ फुरिया लिखकर आता है.

ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि ये फिल्म एक मां के बारे में है. मांओं को ट्रिब्यूट देने का इससे बेहतर मौका और तरीका नहीं हो सकता था. ये एक किस्म की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी भी है. क्योंकि इस वजह से ट्रेलर की चर्चा होगी. जिससे इस फिल्म के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पता चलेगा. ख़ैर, इससे पहले लोगों ने क्रिकेट के मैदान में इस तरह का मास ट्रिब्यूट देखा था. 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक ODI मैच हुआ था. उसमें भी सभी इंडियन क्रिकेटर्स अपनी मांओं के नाम की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे थे. फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली भी अपने नाम में अपनी मां लीला का नाम इस्तेमाल करते है.

Advertisement
indian cricket team wearing mothers name on their jersey
इंडिया-न्यूज़ीलैंड क्रिकेट मैच के दौरान अपने मां की नाम की जर्सी पहने इंडियन क्रिकेटर्स.

इस पहल की इंटरनेट पर भी खूब तारीफ हो रही है. संदीप नाम के एक यूजर ने लिखा,

"पहले तो मैं अजय 'वीणा' देवगन नाम पढ़कर थोड़ा कन्फ्यूज़ हो गया था. फिर जब फिल्म का टाइटल 'मां' देखा, तो समझ आया. बहुत अच्छा लगा."

maa
एक यूजर का कमेंट.

श्रीराम नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,

Advertisement

"क्या खूबसूरत पहल है. फिल्म का नाम है 'मां' और इसके साथ सभी कास्ट और क्रू के नाम उनकी मांओं के नाम के साथ दिखाए गए हैं. हर किसी की जिंदगी में मां के योगदान का सम्मान देने का यह एक सिंपल लेकिन बहुत ही अच्छा तरीका है. टीम 'मां' को ढेर सारी शुभकामनाएं."

maa
एक यूजर का कमेंट.

अजय देवगन ने पिछले साल 'शैतान' नाम की एक फिल्म की थी. ये एक सुपरनैचुरल और हॉरर फिल्म थी. इसको मिले रिस्पॉन्स के बाद अजय ने 'शैतान यूनिवर्स' की शुरुआत की. काजोल की 'मां' भी इसी यूनिवर्स का हिस्सा है. इस फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय, खेरिन शर्मा, जितिन गुलाटी और इंद्रनील सेनगुप्ता जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. ये फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

वीडियो: शाहरुख के मेट गाला वाले लुक पर काजोल ने क्या मजे लिये?

Advertisement