दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट Met Gala 2025 में इस बार Shahrukh Khan ने भी शिरकत की. उन्होंने Sabyasachi का बनाया कॉस्ट्यूम पहना. जिस पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. शाहरुख के फैन्स को तो उनका ये आउटफिट ख़ास पसंद नहीं आया. अब इसमें शाहरुख़ की ख़ास दोस्त Kajol का रिएक्शन भी जुड़ गया है. उन्होंने मेट गाला में शाहरुख के लुक पर तगड़ी मौज ले ली है.
दरअसल, काजोल ने X पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. वो भी शाहरुख से मिलते-जुलते ब्लैक आउटफिट में नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों में वो ढेर सारी अंगूठियां और गहने पहने नज़र आ रही हैं. शाहरुख के मेट गाला लुक में भी ढेर सारी अंगूठियां और जूलरी थी. शायद काजोल उसी का मज़ाक उड़ा रही थीं. काजोल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-
कुछ लोग इसे दोस्तों के बीच होने वाला हंसी-मज़ाक मान रहे हैं, तो कुछ लोगों का मानना है कि काजोल ने शाहरुख का मज़ाक बनाने के लिए ये पोस्ट किया है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा -
"आप विमल पान मसाला नहीं खातीं."
काजोल ने अपने ट्विटर हैंडल से अपनी और शाहरुख की तस्वीरे शेयर कर पूछा बताइए क्या फर्क है.
एक हुए यूज़र ने लिखा -
"बैंक बैलेंस"
शाहरुख के एक फैन ने लिखा -
"SRK का नाम लेकर रेलेवेंट होना चाह रही हैं. उन्हें अकेला छोड़ दो."
हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब काजोल ने पब्लिकली शाहरुख खान के बारे में कोई ऐसी बात कही, जो फैन्स के गले नहीं उतरी. ‘द ट्रायल’ सीरीज़ के प्रमोशन के दौरान काजोल ने ‘पठान’ की कमाई पर सवाल खड़े कर दिए थे. एक इंटरव्यू में काजोल से पूछा गया अगर उन्हें मौका मिला, तो वो शाहरुख खान से क्या पूछना चाहेंगी. इसके जवाब में काजोल ने कहा-
"शाहरुख खान! क्या पूछूं उससे. सब तो है उसका सोशल मीडिया पर. 'पठान' ने असल में कितने पैसे कमाए?"
हुआ ये था कि ‘पठान’ की रिलीज़ के वक्त मेकर्स पर फिल्म की कमाई में हेर-फेर करने के आरोप लग रहे थे. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि ‘पठान’ के मेकर्स ने फिल्म को हिट करवाने के लिए कॉर्पोरेट बुकिंग का सहारा लिया. काजोल का ये बयान उसी से जोड़कर देखा गया.
क्या पहना शाहरुख खान ने?
शाहरुख ने मेट गाला में फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची का डिज़ाइन किया आउटफिट पहना. तस्मैनियन वूल से बना फ्लोर लेंथ ओवरकोट. पैन्ट्स, जैकेट, वेस्ट... सब ब्लैक में रखते हुए मोनोक्रोम लुक रखा. कई अंगूठियां और नेकलेस पहने. एक छड़ी भी उनके लुक का हिस्सा रही. इसका हेड टाइगर हेड के समान बनाया गया. 18 कैरेट गोल्ड से बने इस हेड में कई नायाब पत्थर और हीरे जड़े हुए थे. मेट गाला 2025 की थीम थी- Superfine: Tailoring Black Style. जो कि कोलंबिया यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर मोनिका ए. मिलर की किताब Slaves to Fashion से प्रेरित थी.
वीडियो: शाहरुख खान कैसे बने बॉलिवुड के बादशाह, उन्होंने खुद बताया है