The Lallantop

'टाइगर' के बाद सलमान खान को 'बब्बर शेर' बनाएंगे कबीर खान!

Kabir Khan एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसका नाम Babbar Sher बताया जा रहा है. इस फिल्म को वो किसी बड़े सुपरस्टार के साथ बनाना चाहते हैं. फैन्स बोले Salman Khan को ले लो.

Advertisement
post-main-image
'बजरंगी भाईजान' के प्रमोशन के दौरान सलमान और कबीर. दूसरी तरफ 'बब्बर शेर' का फैनमेड पोस्टर.

Salman Khan के साथ Ek Tha Tiger और Bajrangi Bhaijaan बनाने वाले Kabir Khan एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं. Kartik Aaryan स्टारर Chandu Champion से फारिग होने के बाद वो Babbar Sher नाम की फिल्म बनाने जा रहे हैं. ‘बब्बर शेर’ की खबरों से सलमान खान के फैन्स काफी खुश हैं. क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि इस फिल्म पर सलमान और कबीर की जोड़ी फिर से साथ आ सकती है. 

Advertisement

कबीर खान इन दिनों ‘चंदू चैंपियन’ के शूट में बिजी हैं, जो जून 2024 में रिलीज हो सकती है. इस बीच पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया कि उसके बाद कबीर वो फिल्म शुरू करेंगे, जो उनके दिल के करीब है. इस फिल्म को फिलहाल ‘बब्बर शेर’ नाम से बुलाया जा रहा है. कबीर खान और सुमित अरोड़ा इन दिनों एक लार्जर देन लाइफ ड्रामा लिख रहे हैं. ये एक शेर दिल इंसान की कहानी होगी. इसे कबीर किसी बड़े स्टार के साथ बनाना चाहते हैं. फिल्म की बेसिक स्क्रिप्ट लॉक हो गई है. जनवरी से कास्टिंग का काम शुरू होगा. 

इसी रिपोर्ट में बताया गया कि कबीर ने एक सुपरस्टार को कहानी सुनाई है. और उन्होंने इस फिल्म में दिलचस्पी भी दिखाई है. जनवरी में ‘चंदू चैंपियन’ का शूट खत्म होने के बाद कबीर उस सुपरस्टार के साथ कुछ और मीटिंग करेंगे. 2024 के जून-जुलाई से इस फिल्म पर काम शुरू हो सकता है. अब कहानी एक ऐसे इंसान की बताई जा रही है, जिसमें हिम्मत और साहस कूट-कूटकर भरा है. प्लस इस फिल्म के साथ एक बड़े सुपरस्टार का भी नाम जुड़ रहा है, तो सोशल मीडिया यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि बात सलमान खान की हो रही है. सलमान-कबीर पहले तीन फिल्मों पर साथ काम कर चुके हैं.  

Advertisement

सलमान खान की आखिरी फिल्म ‘टाइगर 3’ कुछ खास नहीं चली. इस फ्रैंचाइज़ की पहली फिल्म ‘एक था टाइगर’ कबीर ने ही बनाई थी. उन्होंने ‘टाइगर 3’ की रिलीज़ से पहले कहा भी था कि उन्हें ‘टाइगर’ फ्रैंचाइज़ की तीसरी किश्त को लेकर घबराहट हो रही है. मगर सलमान जीवन और करियर में आगे बढ़ चुके हैं. 29 दिसंबर को उनकी नई फिल्म ‘द बुल’ की मुहूर्त पूजा होनी है. इस फिल्म को ‘शेरशाह’ फेम विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे. करण जौहर की कंपनी असल घटनाओं से प्रेरित इस एक्शन थ्रिलर पर पैसा लगा रही है. 

वहीं कबीर खान की आखिरी फिल्म थी ‘83’. जो कि टिकट खिड़की पर उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई. उसके बाद से कबीर ‘चंदू चैंपियन’ नाम की फिल्म में व्यस्त हैं. जो कि एक स्पोर्ट्स ड्रामा बताई जा रही है. इससे निपटने के बाद वो 'बब्बर शेर' पर काम शुरू करने जा रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement