The Lallantop
Advertisement

'आशिकी 3' में कार्तिक आर्यन के साथ नज़र आएंगी 'एनिमल' फेम तृप्ति डिमरी

Animal के छोटे से रोल ने Triptii Dimri के करियर की दशा-दिशा बदल दी है. आने वाले दिनों में उनकी Vicky Kaushal, Rajkummar Rao और Kartik Aaryan के साथ फिल्म आ रही है.

Advertisement
aashiqui 3, triptii dimri, kartik aaryan,
कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं.
pic
श्वेतांक
26 दिसंबर 2023 (Updated: 26 दिसंबर 2023, 09:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सितंबर 2022 में Aashiqui 3 अनाउंस हुई थी. तभी बताया गया था कि फिल्म में Kartik Aaryan लीड रोल करेंगे. उसके बाद से फिल्म को लेकर कोई सुगबुगाहट आनी बंद हो गई. पब्लिक गेस करती रही कि फिल्म में कार्तिक के अपोज़िट किस हीरोइन को कास्ट किया जाएगा. तारा सुतारिया से लेकर दीपिका पादुकोण और कृति सैनन तक के नाम उछले. मगर मेकर्स ने इन अफवाहों को सिरे से नकार दिया. अब पता चला है कि 'आशिकी 3' में Triptii Dimri को कास्ट कर लिया गया है.

तृप्ति डिमरी ने 'एनिमल' फिल्म में ज़ोया नाम का छोटा सा किरदार निभाया था. इस एक्सटेंडेड कैमियो ने उनके करियर की दशा-दिशा बदल दी. खबरें हैं कि वो 'एनिमल' के सीक्वल 'एनिमल पार्क' में रणबीर के साथ लीड रोल में नज़र आ सकती हैं. और पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अब उन्हें 'आशिकी 3' जैसी चर्चित फ्रैंचाइज़ के साथ जोड़ा गया है. कार्तिक और तृप्ति ने पहले कभी साथ काम नहीं किया. मगर इनके बीच एक कनेक्शन है. तृप्ति जब पूरी तरह से एक्टिंग की फील्ड में नहीं उतरी थीं, तब वो यूट्यूब वीडियोज़ बनाती थीं. उनका एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था. इसमें वो 'प्यार का पंचनामा 2' में कार्तिक आर्यन के प्रख्यात मोनोलॉग का जवाब देती नज़र आती हैं.

ख़ैर, ऐसे में मेकर्स का मानना है कि कार्तिक और तृप्ति की पेयरिंग फ्रेश लगेगी. 'आशिकी 3' की शूटिंग 2024 की पहली तिमाही में शुरू होगी. उससे पहले कार्तिक और तृप्ति कुछ वर्कशॉप्स अटेंड करेंगे और स्क्रिप्ट रीडिंग सेशंस में हिस्सा लेंगे. 'एनिमल' के बाद तृप्ति डिमरी 'मेरे महबूब मेरे सनम' और 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' जैसी फिल्मों में दिखाई पड़ने वाली हैं.

रॉमैंटिक कॉमेडी जॉनर में अपनी जगह मजबूत करने के बाद कार्तिक अब अलग तरह की फिल्में चुन रहे हैं. वो कबीर खान की 'चंदू चैंपियन' में नज़र आएंगे. जो कि स्पोर्ट्स ड्रामा बताई जा रही है. इसके अलावा वो हंसल मेहता की 'कैप्टन इंडिया' में काम करने वाले हैं. जिसमें उनकी भूमिका एक पायलट की होगी. फिर आएगी 'भूल भुलैया 3'. और उसके बाद 'आशिकी 3' की बारी आएगी, जो कि इंटेंस लव स्टोरी बताई जा रही है.  

'आशिकी 3' को 'बर्फी' और 'लाइफ इन अ मेट्रो' वाले अनुराग बासु डायरेक्ट कर रहे हैं. अनुराग ने पिछले दिनों एंथोलॉजी फिल्म 'लूडो' डायरेक्ट की थी. उसके बाद उन्होंने 'लाइफ इन अ मेट्रो' का सीक्वल 'मेट्रो... इन दिनों' बनाई. ये भी मल्टी-स्टारर एंथोलॉजी है. फिल्म बनकर तैयार है. जल्द ही उसकी रिलीज़ डेट अनाउंस की जाएगी. अब वो अनुराग 'आशिकी 3' बनाने जा रहे हैं. इस फ्रैंचाइज़ को चार्टबस्टर गानों के लिए जाना जाता है. इसलिए फिलहाल मेकर्स देश के कई कंपोज़र्स के साथ मिलकर फिल्म का म्यूज़िक तैयार करने में लगे हुए हैं. 'आशिकी 3' 2025 में रिलीज़ हो सकती है.  

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement