The Lallantop

शाहरुख की 'जवान' में थलपति विजय, अल्लू अर्जुन और संजय दत्त, तीनों का कैमियो!

बताया जा रहा है कि देश की अलग-अलग इंडस्ट्री के ये तीनों सुपरस्टार्स शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में गेस्ट रोल करते दिखेंगे.

Advertisement
post-main-image
'जवान' के पोस्टर पर शाहरुख खान. तीन अलग-अलग मौकों पर थलपति विजय, संजय दत्त और अल्लू अर्जुन.

Shahrukh Khan की Jawan ने तहलका मचा रखा है. ये फिल्म खुद को ही प्रमोट कर रही है. क्योंकि शाहरुख ने इसे प्रमोट करने के लिए कुछ नहीं किया है. इक्का-दुक्का इवेंट्स के अलावा. बावजूद इसके फिल्म की अडवांस बुकिंग 10 लाख के पार जा चुकी है. 'जवान' कैसी फिल्म होने वाली है, इसको लेकर अब तक कोई रिपोर्ट्स नहीं हैं. क्योंकि फिल्म की रिलीज़ से पहले मेकर्स ने कोई भी स्क्रीनिंग नहीं करने का फैसला लिया है. मगर फिल्म को लेकर नियमित तौर पर कुछ न कुछ नई खबर आ रही है. अब बताया जा रहा है कि 'जवान' में एक-दो नहीं, बल्कि तीन सुपरस्टार्स का कैमियो होगा. ये तीन लोग हैं Sanjay Dutt, Thalapathy Vijay और Allu Arjun.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कई रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'जवान' के तीन वर्ज़न में तीन अलग-अलग एक्टर्स कैमियो कर रहे हैं. हिंदी वर्ज़न में संजय दत्त गेस्ट रोल में नज़र आएंगे. तमिल वर्ज़न में थलपति विजय के होने की बात कही जा रही है. और फिल्म के तेलुगु वर्ज़न में अल्लू अर्जुन दिख सकते हैं.

पिछले काफी समय से ऐसी खबरें चल रही थीं कि 'जवान' में थलपति विजय का कैमियो तो कंफर्म है. क्योंकि एटली ने विजय के साथ तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं. फिल्म के चेन्नई शेड्यूल के दौरान शाहरुख खान भी थलपति विजय से मिले थे. उनके घर डिनर पर गए थे. इसके अलावा एटली की बर्थडे पार्टी से भी शाहरुख और विजय की फोटो बाहर आई थी.

Advertisement

फिर खबर आई कि थलपति विजय नहीं, अल्लू अर्जुन 'जवान' में कैमियो करेंगे. फिर पता चला कि 'पुष्पा 2' में बिज़ी होने की वजह से अल्लू अर्जुन ने 'जवान' का हिस्सा बनने से इन्कार कर दिया. उसके बाद संजय दत्त को गेस्ट रोल में कास्ट किया गया. मगर अब पता चला है कि इन तीनों लोगों ने फिल्म में कैमियो किया. मगर फिल्म के अलग-अलग वर्ज़न में.

'जवान' के एक्शन डायरेक्टर अनल अरासु (Anal Arasu) ने गलाटा प्लस को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने फिल्म में थलपति विजय के कैमियो की बात ऑलमोस्ट कंफर्म कर दी है. संजय दत्त वाला मामला भी तकरीबन तय माना जा रहा है. अब देखना है कि अल्लू अर्जुन के कैमियो वाली बात में कितनी सच्चाई है. जो असलियत है, वो कल अपने आप सबके सामने आ जाएगा.

'जवान' की अडवांस बुकिंग बता रही है कि फिल्म भयंकर ओपनिंग पाने वाली है. हिंदी वर्ज़न की पहले दिन की कमाई 70 करोड़ रुपए के पार बताई जा रही है. 'जवान' में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि और सुनील ग्रोवर जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. एटली डायरेक्टेड ये फिल्म 7 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज़ होने जा रही है. 

Advertisement

वीडियो: शाहरुख खान की जवान रिजेक्ट करने की खबर आई थी, अब अल्लू अर्जुन ने कैमियो की शूटिंग पूरी कर ली

Advertisement