The Lallantop

अभी सूरज भी नहीं निकला था और शाहरुख फैन्स ने जवान के लिए थिएटर्स पर हल्ला बोल दिया

शाहरुख खान की जवान को लेकर फैन्स में गजब का क्रेज. शाहरुख ने सुबह सुबह ट्वीट किया- आपको थिएटर जाते देखने के लिए मैं भी जागता रहा.

Advertisement
post-main-image
जवान के फर्स्ट शो के लिए जबरदस्त सेलिब्रेशन (फोटो-ट्विटर)

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी है. आधी रात से ही थिएटर्स के बाहर सेलिब्रेशन और नाच गाना चल रहा है. किसी फिल्म के लिए इतनी भीड़ और उत्साह शायद ही कभी पहले देखने को मिला हो. SRK फैन्स नेक्स्ट लेवल पर जाकर फिल्म को प्यार दे रहे हैं. इस बीच शाहरुख खान ने भी ट्वीट कर बताया कि वो भी फैन्स को थिएटर जाते हुए देखने के लिए जगे हुए हैं. बता दें, जवान एडवांस बुकिंग के मामले में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इसने पठान को भी पछाड़ दिया है. 

Advertisement

जन्माष्टमी की तैयारियों के बीच SRK फैन्स ने एक अनोखी दही हांडी का आयोजन किया. शाहरुख की बड़ी सी तस्वीर के सामने हांडी वाले स्टाइल में फिल्म का झंडा फहराया गया. ये सेलिब्रेशन मुंबई के गेटी गैलेक्सी थिएटर के बाहर का है. वही थिएटर, जहां पहली बार किसी फिल्म के लिए सुबह 6 बजे का शो रखा गया है. खुद को शाहरुख खान का सबसे बड़ा फैन क्लब बताने वाले शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब का दावा है कि 51 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है. 

Advertisement

इसी थिएटर के बाहर साढ़े पांच बजे फैन्स शाहरुख के बड़े बड़े पोस्टर्स और होर्डिंग्स के साथ नाचते-गाते नजर आए. एक वीडियो में दिख रहा है कि सभी लोग एक सुर में शाहरुख के नारे लगा रहे हैं. भारत की जान- शाहरुख खान. ये नजारा किसी बड़ी पॉलिटिकल रैली से कम नहीं है. 

यही वाला वीडियो शाहरुख ने शेयर करते हुए ट्वीट किया, 

Advertisement

लव यू बॉयज़ एंड गर्ल्स, मुझे आशा है कि आप मनोरंजन का आनंद लेंगे. आपको थिएटर जाते देखने के लिए मैं जागता रहा. बहुत सारा प्यार और धन्यवाद.

थिएटर्स के बाहर हो रहे सेलिब्रेशन से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

एक और वीडियो सामने आया जलगांव के थिएटर का. शो शुरू होने से पहले अंदर जमकर सीटियां और तालियां बज रही हैं. सभी फैन्स फिल्म के पोस्टर वाली टी शर्ट पहनकर पहुंचे हैं. 

बेंगलुरु में उर्वशी थिएटर के बार फर्स्ट डे फर्स्ट शो से पहले फुल एनर्जी के साथ ढोल नगाड़े बज रहे हैं. 

शाहरुख खान के फैन क्लब 'जवान' को सुपरहिट करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. पहले भी SRK यूनिवर्स ने अनाउंसमेंट की थी कि वो इंडिया में 300 से ज़्यादा शहरों में और दुनिया के 60 देशों में 'जवान' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो ऑर्गनाइज़ करवाने जा रहे हैं. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: 'जवान' बायकॉट करने वालों पर शाहरुख खान के फैन्स ने बड़ा तीखा हमला कर डाला

Advertisement