The Lallantop

शाहरुख खान का बलवा, 'जवान' की कमाई 500 करोड़ पार

शाहरुख खान की लड़ाई अब खुद शाहरुख खान के साथ है.

Advertisement
post-main-image
'जवान' के एक सीन में शाहरुख खान.

Shahrukh Khan की Jawan ने 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्ज़न को मिलाकर. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 907.54 करोड़ रुपए पहुंच चुका है. उम्मीद है कि 'जवान' हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. शाहरुक इंडिया के वो इकलौते सुपरस्टार बनने जा रहे हैं, जिन्होंने एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में दी हैं. Pathaan से उन्होंने कमाई का रिकॉर्ड बनाया और 'जवान' से खुद ही तोड़ने जा रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'जवान' के हिंदी वर्ज़न ने 13 दिनों में 457.59 करोड़ रुपए कलेक्ट किए हैं. सोमवार को फिल्म ने कमाए 14.25 करोड़ रुपए. वहीं मंगलवार को फिल्म की कमाई रही 12.90 करोड़ रुपए. बताया जा रहा है कि गणेश चतुर्थी की वजह से कई जगहों पर छुट्टी रही. उसका फायदा भी 'जवान' को मिला. बुधवार को फिल्म के 8 करोड़ रुपए के आसपास कमाई करने की उम्मीद हैं.

'जवान' के तमिल और तेलुगु वर्ज़न ने मिलकर 53.45 करोड़ रुपए पीट दिए हैं. ये वो पहली हिंदी फिल्म है, जिसने साउथ इंडियन मार्केट से 50 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की है.

Advertisement

* हिंदी वर्ज़न- 457.59 करोड़ रुपए 
* तमिल-तेलुगु वर्ज़न- 53.45 करोड़ रुपए    

टोटल- 511.04 करोड़ रुपए

इसके अलावा 'जवान' ने एक और रिकॉर्ड बनाया है. सबसे कम समय में 450 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई करने वाली फिल्म. अब तक ये रिकॉर्ड सनी देओल की 'गदर 2' के नाम था. सबसे तेज़ी से 450 करोड़ रुपए के पार जाने वाली टॉप चार फिल्मों के बारे में आप नीचे जान सकते हैं-

Advertisement

# जवान- 13 दिन में 457. 59 करोड़ रुपए 
# गदर 2- 17 दिन में 456.05 करोड़ रुपए 
# पठान- 18 दिन में 459.25 करोड़ रुपए 
# बाहुबली 2- 20 दिन में 453.95 करोड़ रुपए    

इस वीकेंड तक 'जवान' का हिंदी वर्ज़न भी 500 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कलेक्शन कर लेगा. 'पठान' के हिंदी वर्ज़न ने 524 करोड़ रुपए कमाए थे. फिल्म के सभी वर्ज़न ने इंडिया से टोटल 543 करोड़ रुपए छापे थे. उम्मीद तो पूरी है कि 'जवान', 'पठान' से आगे निकल जाएगी. शाहरुख की फिल्म का भविष्य अब आने वाली नई फिल्मों की क्वॉलिटी पर निर्भर करेगा. इस वीकेंड विकी कौशल की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' लग रही है. उसके बाद 28 सितंबर को 'फुकरे 3' और 'द वैक्सीन वॉर' रिलीज़ होनी हैं. 

वीडियो: डायरेक्टर एटली ने कहा, शाहरुख खान की जवान को ऑस्कर्स के लिए भेजूंगा

Advertisement