The Lallantop

अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म बनाएंगे एटली

एटली ने अल्लू अर्जुन को एक स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए दी है

Advertisement
post-main-image
हालांकि दोनों की तरफ से अभी इस बात पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है

एंटरटेनमेंट की दुनिया की सभी खबरें मिलेंगी यहां. नीचे पढ़िए सिनेमा जगत से जुड़ी सभी खबरें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# 12 सितंबर को आएगा 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का ट्रेलर

विकी कौशल और मानुषी छिल्लर की फ़िल्म 'द ग्रेट इंडियन फ़ैमिली' का ट्रेलर 12 सितंबर को रिलीज़ होगा. ये एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. विकी कौशल और मानुषी छिल्लर के अलावा फिल्म में यशपाल शर्मा, कुमुद मिश्रा और मनोज वाहवा भी नज़र आएंगे. फिल्म 22 सितंबर को रिलीज़ होगी.

Advertisement

# अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म बनाएंगे एटली 

फिल्मफेयर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़, 'जवान' के डायरेक्टर एटली अपनी अगली फिल्म अल्लू अर्जुन के साथ बनाएंगे. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एटली ने अल्लू अर्जुन को एक स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए दी है. हालांकि दोनों की तरफ से अभी इस बात पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है.

# VFX की वजह से प्रभास की 'सलार' हुई पोस्टपोन

प्रभास की फिल्म 'सालार' 28 सितंबर को रिलीज़ नहीं होगी. इसकी वजह है फिल्म का VFX. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म के लगभग 300 VFX शॉर्ट्स बनकर तैयार नहीं हुए हैं. जिसकी वजह से इसकी रिलीज़ को टाला जा रहा है. 'सलार' को  प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement

# रजनीकांत की फिल्म 'थलाइवा 171' हुई अनाउंस

रजनीकांत की अगली फिल्म 'थलाइवा 171' का अनाउंसमेंट हो गया है. सन पिक्चर्स ने एक पोस्ट के ज़रिए इसकी जानकारी दी. फिल्म को लोकेश कनगराज डायरेक्ट करेंगे. 

#  दिलजीत ने किया 'जट एंड जूलियट 3' का अनाउंसमेंट

पंजाबी फिल्म 'जट एंड जूलियट' का तीसरा पार्ट रिलीज़ के लिए तैयार है. दिलजीत दोसांझ की ये फिल्म 28 जून को सिनेमाघरों में आएगी. इस फिल्म में चार साल बाद नीरू बाजवा और दिलजीत एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे.

# 'जिगरठंडा डबल एक्स' का टीज़र आ गया है

डायरेक्टर कार्तिक सुब्बराज की फिल्म 'जिगरठंडा डबल एक्स' का टीज़र आ गया है. राघव लॉरेंस और एस जे सूर्या स्टारर ये फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी. 1975 की पृष्ठभूमि पर बनी ये फिल्म एक गैंगस्टर और फिल्ममेकर की कहानी है. 

Advertisement