Javed Akhtar इन दिनों यूएसए में हैं. जहां एक इवेंट में उन्होंने अपने बेटे Farhan Akhtar, उनके काम और उनसे मिलने को लेकर बात की. उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा कि अपने बेटे से मिलने के लिए उन्हें 05 दिन पहले अप्वॉइंटमेंट लेना पड़ता है. जावेद अख्तर ने संयुक्त परिवार के कॉन्सेप्ट पर भी बात की. कहा, संयुक्त परिवार के भी फायदे और नुकसान होते हैं. विदेशों में जिस तरह रिश्तेदार मिलने से पहले एक-दूसरे से बात करते हैं वैसे ही अब इंडिया में हो रहा है.
''फरहान से मिलने के लिए 5 दिन पहले अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है''- जावेद अख्तर
Javed Akhtar ने कहा, Farhan Akhtar और Zoya Akhtar दोनों अलग-अलग रहते हैं. उनसे मिलने के लिए 3-5 दिन पहले अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है.

जावेद अख्तर के इस वीडियो को यू-ट्यूब पर Zaidi Channel नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें जावेद अपने परिवार के बारे में बातें करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में जावेद अख्तर कहते हैं -
''मेरा छोटा सा परिवार है. मेरे बस एक बेटा और एक बेटी हैं. और मैं और मेरी वाइफ शबाना आज़मी. सिर्फ मैं और शबाना हैं जो साथ में रहते हैं. मेरी बेटी का अपना अलग घर है. मेरे बेटे का अलग घर.''
जावेद ने कहा कि लोग अक्सर उनसे पूछते हैं कि वो अपने बेटे के साथ क्यों नहीं आए. यूएस वाले इवेंट पर भी लोगों ने उनसे ऐसा ही सवाल किया होगा. जावेद अख्तर ने इस बात पर कहा,
''जब मैं यहां आया, कुछ लोगों ने मुझसे पूछा, आप फरहान अख्तर को साथ क्यों नहीं लाए? क्यो उसके पास काम नहीं है? मुझे उससे मिलने से पहले उससे बात करनी पड़ती है या जब उसे मुझसे मिलना होता है तो वो पहले मुझे फोन करता है. हमें एक-दूसरे से मिलने से 3-5 दिनों पहले अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है. तो ऐसी तो ज़िंदगी हो गई है.''
जावेद अख्तर ने अपने बचपन की बात याद करते हुए कहा,
''जब हम छोटे थे, हम कहा कहते थे कि यूएस और इंग्लैंड के लोग तो अपनों से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेते हैं. किसी के घर जाने से पहले उन्हें फोन करके बताते हैं. ये सुनकर पहले हम लोग बहुत हैरान हो जाया करते थे. मगर अब हम खुद ऐसी ही लाइफ जी रहे हैं जो बिल्कुल नॉर्मल सी लगती है.''
ख़ैर, फरहान अख्तर की बात करें तो वो इन दिनों अपनी फिल्म ‘120 बहादुर’ में व्यस्त हैं. ये Major Shaitan Singh Bhati को समर्पित फिल्म है. इंडिया-चीन के युद्ध पर आधारित ये फिल्म 21 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म से फारिग होने के बाद फरहान, रणवीर सिंह के साथ 'डॉन 3' पर काम चालू कर सकते हैं.
वीडियो: 'मुझे मारने का प्लान...' जावेद अख्तर ने स्वदेस के गाने लिखने का कौन सा किस्सा सुनाया?