The Lallantop

सोशल मीडिया पर जान्हवी की तारीफ हुई, वो बोलीं - "पैसे खिलवा रही हूं"

Janhvi Kapoor का गांधी और आंबेडकर पर बयान बहुत वायरल हुआ था. लोगों ने लिखा कि ये सब PR का हिस्सा था.

Advertisement
post-main-image
जान्हवी कपूर की फिल्म 'उलझ' 2 अगस्त को रिलीज़ होगी.

02 अगस्त को Janhvi Kapoor की फिल्म Ulajh रिलीज़ होने वाली है. उसी के प्रमोशन के सिलसिले में वो इंटरव्यूज़ दे रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे पेड पीआर पर सवाल पूछा गया. यानी पैसे देकर सोशल मीडिया पर अपनी तारीफ करवाना. इस पर जान्हवी ने कहा कि उनके पास इसके लिए बजट नहीं होता. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ अच्छा करने पर भी लोग पीआर कहते हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ‘दी लल्लनटॉप’ को दिए एक इंटरव्यू से उनका बयान काफी वायरल हुआ था. लोगों ने कहा था कि ये पीआर स्टंट है.

Advertisement

जान्हवी ने पिंकविला से बात की. बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि सोशल मीडिया पर लोग उनके बारे में लोग अच्छी बाते कर रहे हैं. जान्हवी का जवाब था,

मैं उम्मीद करती हूं. पैसे खिलवा के बुलवा रही हूं..(मज़ाक में कहा) जब मैं देखती हूं ना कि सोशल मीडिया पर कोई भी तारीफ करता है. तो ये लोग बोलते रहते हैं कि ये तो इसका पीआर होगा.

Advertisement

बता दें कि The Lallantop के स्पेशल शो ‘Baithki’ में जान्हवी आई थीं. यहां उन्होंने कई विषयों पर बात की. जब टाइम-ट्रैवल करके इतिहास के अपने सबसे रोचक पीरियड या इवेंट में जाने का इमैजिनेटिव सवाल पूछा गया तो जान्हवी ने कहा,

जो मैं कहने जा रही हूं इसके बाद आप इस बारे में और सवाल मत पूछिएगा. क्योंकि मुझे नहीं पता, मेरे विचार ऑडियंस तक किस तरह पहुंचेंगे. लेकिन गांधी और आंबेडकर के बीच डिबेट देखना बहुत दिलचस्प होगा. बस एक डिबेट. कैसे आंबेडकर साहब के विचार और गांधी साहब के विचार, एक विषय को लेकर बदलते रहे. फिर वो कैसे एक दूसरे को इनफ्लूएंस कर पाए. दोनों ने हमारे समाज को बहुत हेल्प किया. मुझे लगता है कि दोनों के बीच बहुत दिलचस्प बहस होती.

जान्हवी का ये बयान खूब वायरल हुआ था. इसके बाद लोगों ने उनके बयान को कोई पीआर कनेक्शन बताया था. बाद में इसके रिएक्शन पर जान्हवी ने जवाब भी दिया था. उन्होंने कहा था कि लोग उनके ओपिनियन को सुनकर इतने हैरान क्यों हैं. हालांकि जान्हवी ने बताया कि इसी के बाद उन्होंने Annihilation Of Caste बुक पढ़ी. बहुत सारे वीडियोज़ देखे. उन्होंने आज के युवाओं से भी अपील की कि वो इतिहास पढ़ें. बहुत ज़रूरी है कि आज की यंग जनरेशन को हिस्ट्री के बारे में पता होना चाहिए. 

Advertisement

खैर जान्हवी की फिल्म ‘उलझ’ 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. यहां उन्होंने IFS ऑफिसर सुहानी भाटिया का रोल किया है. 
 

वीडियो: जाह्नवी कपूर अपनी अगली फिल्म में इस शौर्य चक्र विजेता का रोल करेंगी

Advertisement