Shah Rukh Khan स्टारर King इस वक्त देश की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसकी मेकिंग से लेकर स्टारकास्ट तक को लेकर मार्केट में खूब चर्चा है. फिल्म में शाहरुख, Deepika Padukone, Rani Mukerji, Abhishek Bachchan, Suhana Khan, Arshad Warsi, Raghav Juyal, Anil Kapoor समेत कई एक्टर्स काम कर रहे हैं. एक्टर्स की इस लंबी फेहरिस्त में एक नाम Jaideep Ahlawat का भी है. हाल ही में उन्होंने ‘किंग’ की मेकिंग पर बात की. साथ ही ये भी बताया कि Siddharth Anand और शाहरुख खान ने इस फिल्म को लेकर कितनी ज़बरदस्त प्लानिंग की हैं.
"8 अलग-अलग लुक ट्राय करने के बाद शाहरुख की किंग का फाइनल लुक तैयार हुआ"
जयदीप अहलावत ने बताया कि शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म को लेकर जबरदस्त प्लानिंग की है.


MensXP से हुई बातचीत में जयदीप ने इस बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने ये स्पष्ट किया कि वो फिल्म को लेकर ज़्यादा जानकारी नहीं दे सकते. मगर इतना ज़रूर स्वीकारा कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को अपना काफ़ी समय दिया है. इससे एक अनुमान ये ज़रूर लगाया जा सकता है कि मूवी में उन्हें अच्छा-खासा स्क्रीनटाइम मिलने वाला है. ‘किंग’ के बारे में बात करते हुए जयदीप ने कहा,
"इस मूवी (किंग) के लिए मेरे पास काफ़ी टाइम है. इसके लिए वक्त मिला तैयारी का. बात करूं मेहनत की, तो सिद्धार्थ सर ने 8-10 अलग-अलग लुक ट्राय किए. जो लुक है, उसकी एक तस्वीर है उनके दिमाग में. वो कैसे उसके करीब जा सकते हैं, इसके ऊपर उन्होंने कोशिश की. साथ ही कॉस्टयूम पर भी काम हुआ."
शाहरुख से मिले एक नरेशन का ज़िक्र करते हुए जयदीप आगे बताते हैं,
"फिल्म के सीन्स पर मेहनत की जा रही है. मुझे याद है कि एक बार खान साहब (शाहरुख) कुछ बता रहे थे. तो उन्होंने उस सीन को कुछ इस तरह से डिस्क्राइब किया कि वो मुझे बहुत कमाल लगा. ऐसा लगा कि यार ये नज़रिया अलग था. तो मैं इतना तो बता सकता हूं कि हमने बहुत मेहनत से कुछ करने की कोशिश की है फिल्म में."
कुछ समय पहले द लल्लनटॉप के साथ हुए एक इंटरव्यू में जयदीप ने बताया था कि वो इस फिल्म का हिस्सा कैसे बने. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि शाहरुख काफ़ी समय से उन्हें इस फिल्म से जोड़ने की सोच रहे थे. मगर सिद्धार्थ आनंद के मन में शायद थोड़ी हिचक थी. हिचक इस बात की कि 'ज्वेल थीफ़' के बाद जयदीप को छोटा रोल कैसे ऑफर करें. मगर फिर शाहरुख ने उन्हें डायरेक्ट कॉल कर दिया और इस तरह जयदीप इस फिल्म का हिस्सा बन गए.
वीडियो: 'किंग' के सेट से लीक हुई शाहरुख खान की नई तस्वीर, हाथ में...