The Lallantop

Welcome 3 का गणित बिगड़ा, अब जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी वाला रोल करेंगे?

पहले संजय दत्त ने 'वेलकम टू द जंगल' छोड़ी, उनका रोल सुनील शेट्टी करने वाले थे. मगर फिर मेकर्स ने तय किया कि सुनील ये रोल नहीं करेंगे. लेकिन फिर जैकी श्रॉफ को लाया गया. जो सुनील वाला रोल करेंगे. लेकिन अगर जैकी, सुनील वाला रोल करेंगे तो सुनील शेट्टी क्या करेंगे?

Advertisement
post-main-image
'वेलकम टू द जंगल' में इतने ढेर सारे एक्टर्स हो गए हैं कि मेकर्स खुद नहीं समझ पा रहे है किसे कैसे इस्तेमाल करना है

Welcome 3 से आय दिन ऐसी-ऐसी अपडेट्स आ रही हैं कि सुनकर दिमाग चकरघिन्नी की तरह घूम रहा है. शूटिंग शुरू होने के बाद भी कास्ट और उनके रोल्स लगातार बदले जा रहे हैं. मेकर्स अभी तक तय नहीं कर सके कि आखिर उन्हें बनाना क्या है. शायद इसी झल्लाहट में फिल्म से जुड़े एक्टर्स शूटिंग करने के बाद फिल्म छोड़ दे रहे हैं (संजय दत्त). अब एक और अपडेट आया है. जिसके मुताबिक सुनील शेट्टी वाला रोल अब जैकी श्रॉफ करने वाले हैं.

Advertisement

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अहमद खान के डायरेक्शन में बनने वाली इस कॉमेडी-एडवेंचर फिल्म में एक नए एक्टर का नाम जुड़ गया है. वो है जैकी दादा. यानी जैकी श्रॉफ. कमाल की बात तो ये है कि जैकी श्रॉफ किसी नए किरदार के लिए नहीं जोड़े गए हैं. बल्कि वो सुनील शेट्टी वाला रोल प्ले करते नज़र आएंगे.

पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें सोर्स ने पोर्टल को बताया,

Advertisement

''जैकी श्रॉफ पिछले कुछ दिनों से 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग कर रहे हैं. जब से संजय दत्त ने फिल्म से अलविदा कहा है तब से जैकी लगातार सेट पर जाते रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म के कास्ट और कैरेक्टर्स में थोड़ा सा बदलाव किया है. जैसे पहले सुनील शेट्टी वो किरदार निभाने वाले थे जो संजय दत्त के लिए लिखा गया था. लेकिन मेकर्स ने उसे बदल दिया. अब सुनील 'वेलकम टू द जंगल' में कौन सा रोल निभाएंगे ये तय नहीं है. मगर सुनील शेट्टी जो रोल फिल्म में निभाने वाले थे (संजय दत्त वाला नहीं, बल्कि वो रोल जिसके लिए उन्होंने फिल्म साइन की थी) वो रोल अब जैकी श्रॉफ निभाएंगे.''

रुकिए, अगर इतना कुछ पढ़कर आपका दिमाग थोड़ा सा घूम रहा हो या इसे समझने में थोड़ा सा समय लग रहा हो तो हम आपको दोष नहीं देंगे. ये सब कुछ इतना कंन्फ्यूज़िंग है कि दिमाग घूमना लाज़मी है. हालांकि सुनील शेट्टी का रोल जैकी कर रहे हैं तो सुनील के लिए दूसरा कोई रोल ज़रूर तय किया गया होगा. जिसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है.

सोर्स का कहना है,

Advertisement

''सुनील के किरदार का जो ह्यूमर है वो उनकी पर्सनैलिटी की वजह से आता है. जैकी का किरदार भी फिल्म के लीड किरदार से बहुत जुड़ा हुआ है. 'वेलकम टू द जंगल' में वो बिल्कुल नए अवतार में नज़र आएंगे. इसकी कास्टिंग में बदलाव की बात दिसंबर से ही चल रही है. अब जैकी ने अपने पार्ट की शूटिंग शुरू कर दी है.''

पिछले दिनों खबर आई थी कि इस फिल्म से अनिल कपूर ने अपने हाथ खींच लिए हैं. इसके पीछे तमाम वजह बताई गईं. पहली ये कि उनके पास ऑलरेडी बहुत सारे प्रोजेक्ट्स थे. इसलिए उन्होंने ये मूवी करने से मना किया. फिर कहा गया कि उन्हें उनकी डिमांड की हुई फीस नहीं मिली. इसलिए वो 'वेलकम टू द जंगल' में मजनू भाई का आइकॉनिक रोल नहीं करना चाहते.

फिर संजय दत्त वाली खबर आई. बताया गया कि संजय दत्त ने कुछ दिनों की शूटिंग के बाद अपना हाथ पिक्चर से खींच लिया. इसके पीछे भी कई मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए गए. पहले कहा गया कि संजय दत्त की सेहत ठीक नहीं है. अपनी हेल्थ ईश्यूज़ की वजह से वो इस फिल्म में काम नहीं कर सकेंगे.

फिर खबरें आईं कि संजय दत्त, सलमान खान की 'सिकंदर' में विलेन बनेंगे. इसलिए उन्होंने 'वेलकम 3' को ना कहा. फिर कई और मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि दरअसल संजय दत्त 'वेलकम टू द जंगल' के मेकर्स से निराश थे. सेट पर पहुंचने के बाद कास्ट को पता ही नहीं होता था कि करना क्या है. क्या स्टोरी, क्या डायलॉग्स होंगे ये सब सेट पर पहुंचने के बाद ही तय किया जाता था. उसमें भी लगातार बदलाव किए जाते थे. जिस वजह से संजय दत्त अपने बाकी प्रोजेक्ट्स पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे. इसी वजह से संजय ने करीब 15-20 दिन की शूटिंग के बाद फिल्म को ना कह दिया.

फिरोज़ नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही 'वेलकम 3' को मेकर्स बहुत ग्रैंड लेवल का बनाना चाहते हैं. तभी इसके शूटिंग सेट से लेकर कास्टिंग तक को बहुत बड़ा रखने की कोशिश की गई है. करीब 34 एक्टर्स के नाम इस फिल्म से जुड़े हुए हैं. मगर इतने ज़्यादा एक्टर्स के साथ फिल्म बनाना अपने आप में बहुत चैलेंजिंग हैं.

ऐसे में किसी भी एक्टर की एंट्री या उनका फिल्म छोड़ना चीज़ों को और डिसबैलेंस कर देता है. पिछले साल अक्षय के बर्थडे पर 'वेलकम टू द जंगल' की अनाउंसमेंट हुई थी. मेकर्स इसे हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म बनाना चाहते हैं. इसके लिए हर वो चीज़ की जा रही है, जो फिल्म को बड़ी हिट बनाने में मददगार साबित हो.

इस फिल्म में एक्टर्स की पूरी फौज काम कर रही है. जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, परेश रावल, लारा दत्ता, रवीना टंडन, दिशा पाटनी और जैकलीन के अलावा अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, तुषार कपूर, मीका सिंह और दलेर मेहंदी का नाम शामिल है. इतने दिग्गजों के साथ बन रही इस फिल्म का बजट भी 400 करोड़ के आस-पास का है. अब देखना होगा कि ये बड़ी फिल्म बड़े पर्दे पर क्या कमाल करती है. इसे 20 दिसंबर 2024 को रिलीज़ किए जाने का प्लान है. 

वीडियो: वेलकम 3 में ना होने पर नाना पाटेकर ने क्या बताया

Advertisement