The Lallantop

'फाइटर' वाले सिद्धार्थ आनंद ने अक्षय की 'स्काई फोर्स' पर ताना मारा!

Akshay Kumar की Sky Force की तुलना Siddharth Anand की फिल्म Fighter से हो रही है. रिलीज़ से एक दिन पहले सिद्धार्थ ने ट्वीट करके क्या कहा?

post-main-image
अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' की करीब 35 हज़ार एडवांस टिकटें बिकी थीं.

Akshay Kumar की Sky Force आज देशभर में रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म से Veer Pahariya अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. जब से 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर आया है तभी से इसकी तुलना Siddharth Anand की फिल्म Fighter से की जा रही है. लोग कह रहे हैं कि 'स्काई फोर्स' में ऐसा कोई भी एरियल शॉट नहीं जो ताज़ा लगे. या ऐसा हो जैसा 'फाइटर' में ना दिखाया गया हो. अब सिद्धार्थ आनंद का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि उन्होंने 'स्काई फोर्स' के मेकर्स को ताना मारा है.

'फाइटर', Hrithik Roshan और Deepika Padukone की फिल्म है. जो हिट हुई और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने अच्छी खासी कमाई की. अब 'स्काई फोर्स' की रिलीज़ से ठीक एक दिन पहले सिद्धार्थ ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया. लिखा,

''असुरक्षा अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. मुझे आज बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण महसूस हो रहा है. अपने ऊपर पूरा विश्वास रखें. एक पुरानी कहावत है - दूसरे की मोमबत्ती बुझा कर आपकी मोमबत्ती की रोशनी तेज़ नहीं होगी...मगर अफसोस...''

हालांकि अपने इस पोस्ट में सिद्धार्थ आनंद ने कहीं भी ना तो 'स्काई फोर्स' फिल्म का ज़िक्र किया है. ना ही कहीं मेकर्स या अक्षय कुमार का नाम लिया है. मगर फिर भी लोग उनके इस पोस्ट को 'स्काई फोर्स' से जोड़ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि 'स्काई फोर्स', 2025 की 'फाइटर' बन गई है. कुछ लोगों ने सिद्धार्थ के इस तरह के पोस्ट करने को उनकी इनसिक्योरिटी कहा है. किसी ने कहा कि आपकी पिक्चर ने 400 करोड़ रुपये कमा लिए अब आप क्यों चिंता कर रहे हैं.

ख़ैर, 'फाइटर' की बात करें तो इसे इंडिया की पहली एरियल फिल्म कहा गया था. एरियल फिल्म मतलब जिसमें हवा में एक्शन सीन्स दिखाए गए थे. ये 25 जनवरी 2024 को रिलीज़ हुई थी. 'स्काई फोर्स' की रिलीज़ से ठीक एक साल पहले. मूवी में अनिल कपूर भी थे. फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज़ भी मिले. सिद्धार्थ ने कहा था कि फिल्म को इसलिए पसंद नहीं किया गया क्योंकि देश के बहुत से लोगों ने एयरट्रैवेल नहीं किया है. हालांकि इसका उनकी फिल्म से कैसे संबंध था ये वही जाने. मगर पिक्चर के कम चलने का ठीकरा उन्होंने ऐसे ही फोड़ा था.

इधर 'स्काई फोर्स' की बात करें तो इसकी कहानी भी फाइटर पायलट्स की है. ये एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. जिसमें अक्षय और वीर आईएएफ ऑफिसर बने हैं. ये इंडिया के द्वारा पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर किए गए हमले के ऊपर बनी फिल्म है. साल 1965 में इंडो-पाकिस्तान वॉर पर बेस्ड फिल्म है. जिसे इंडिया के पहले एयर स्ट्राइक के तौर पर भी देखा जाता है.

अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की तगड़ी एडवांस टिकटें बिकी हैं. बताया जा रहा है कि पहले दिन ये फिल्म करीब 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग पा सकती है. बाकी हमने 'स्काई फोर्स' का रिव्यू भी किया है जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. 

वीडियो: प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बनी, ऋतिक की फाइटर को पीछे छोड़ा