The Lallantop

शाहरुख ने बताया, वो कभी कश्मीर क्यों नहीं गए

वो पर्सनल ट्रिप के लिए भले ही कश्मीर ना गए हों मगर यश चोपड़ा की 'जब तक है जान' के कुछ सीन्स गुलमर्ग और पहलगाम में शूट किए जा चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.

भारत में जल्दी रिलीज़ होगी Mission Impossible 8, Sri Sri Ravi Shankar की बायोपिक में Vikrant Massey, Shahrukh Khan ने क्यों कहा, वो कभी कश्मीर नहीं गए. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
1. भारत में जल्दी रिलीज़ होगी 'मिशन इम्पॉसिबल 8'

टॉम क्रूज़ की 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' अब भारत में बाकी दुनिया से पहले रिलीज़ होगी. पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के बताया कि ये फिल्म 17 मई, 2025 को थिएटर्स में आएगी. पहले MI 8, 23 मई को रिलीज़ होने वाली थी.

2. जॉन एम. चू की फिल्म में काम करेंगी सिडनी स्वीनी

हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक़ सिडनी स्वीनी, जॉन एम. चू की नई फिल्म 'स्प्लिट फिक्शन' में नजर आएंगी, जो इसी नाम के वीडियो गेम पर बेस्ड है. ये एक ऐसा गेम है जो दो लोग साथ में खेलते हैं. फिल्म में सिडनी स्वीनी कौन सा रोल करेंगी, इस बारे में अभी जानकारी नहीं आई है.

Advertisement
3. श्री श्री रविशंकर की बायोपिक में विक्रांत मैसी

'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन मिलकर एक इंटरनेशनल थ्रिलर फिल्म में काम कर रहे हैं. नाम है 'वाइट'. ये आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की ज़िंदगी पर आधारित होगी. फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में होंगे. कोलंबिया में फिल्म के शूट की तैयारी चल रही है. जुलाई से इसका शूट शुरू हो जाएगा.

4. श्रेयस तलपड़े-तुषार कपूर की 'कंपकंपी' का टीज़र आया

श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की फिल्म 'कंपकंपी' का टीज़र आ गया है. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. इसे संगीत सिवान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

5. कई मौके मिले पर मैं कश्मीर कभी नहीं गया- शाहरुख

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि वो कभी कश्मीर नहीं गए. उन्होंने कहा, "मेरी दादी कश्मीरी थीं. मेरे पिता ने मुझे बोला था, मैं रहूं या ना रहूं, ज़िन्दगी में तीन जगह ज़रूर जाना. एक इस्तांबुल, एक इटली में रोम और एक कश्मीर. उन्होंने कहा, बाकी दो मेरे बिना देख लेना लेकिन कश्मीर मेरे बिना मत देखना." आगे उन्होंने कहा, "मेरे पिता का जल्दी देहांत हो गया. मैं पूरी दुनिया घूमा हूं लेकिन मैं आज तक कश्मीर नहीं गया. बहुत सारे मौके मिले, दोस्तों नें बहुत बुलाया, घर वाले छुट्टी पर भी गए, पर मैं कभी कश्मीर नहीं गया." वो पर्सनल ट्रिप के लिए भले ही कश्मीर ना गए हों मगर 2012 में आई यश चोपड़ा की 'जब तक है जान' के कुछ सीन्स गुलमर्ग और पहलगाम में शूट किये जा चुके हैं. जिसका हिस्सा शाहरुख भी थे.

Advertisement
6. A6 में अल्लू अर्जुन के साथ होंगी मृणाल ठाकुर

बीते दिनों खबर आई थी कि AA22xA6 में अल्लू अर्जुन के साथ तीन हीरोइनें होंगी. अब पीपिंग मून ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि एक रोल के लिए मृणाल ठाकुर को फाइनल कर लिया गया है. वो इस फिल्म में अलग अवतार में नज़र आएंगी. बाकी दो लीड रोल्स के लिए दीपिका पादुकोण और जाह्नवी कपूर से बात चल रही है. जाह्नवी के साथ डील क्लोज़ होने वाली है और दीपिका के साथ अभी चर्चा जारी है.  

वीडियो: पहलगाम हमले के बाद Shahrukh Khan का पुराना वीडियो क्यों वायरल है?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement