Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद मुंबई पुलिस पूरे जोर-शोर से तफ्तीश में जुटी हुई है. उन पर ये हमला 15-16 जनवरी की देर रात को हुआ. जिसके बाद करीब 2.30 बजे के आस-पास सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान उन्हें लीलावती अस्पताल लेकर गए. बताया जा रहा है कि सैफ अपनी गाड़ी से नहीं बल्कि ऑटो से अस्पताल की तरफ रवाना हुए थे. इसके पीछे की वजह और इसे लेकर क्या अपडेट्स आई हैं, आइए बताते हैं.
सैफ अली खान को अटैक के बाद ऑटो से हॉस्पिटल क्यों ले जाया गया?
Saif Ali Khan पर हमले के बाद Ibrahim Ali Khan उन्हें ऑटो में अस्पताल लेकर क्यों गए, पुलिस ने बताई वजह.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसके मुताबिक सैफ पर अटैक होने के बाद आनन-फानन में अब्राहम उन्हें अस्पताल ले गए. वो उन्हें ऑटो से इसलिए हॉस्पिटल ले गए क्योंकि रात के उस वक्त कोई भी ड्राइवर नहीं था. उधर बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान का बहुत खून बह रहा था. उन्हें छट कट्स लगे थे. उस वक्त का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें ऑटो के बगल में करीना कपूर परेशान सी खड़ी दिख रही हैं. हालांकि ये उसी वक्त की बात है या नहीं इस पर कुछ कंफर्मेशन नहीं आई है.
इसी पर हिन्दुस्तान टाइम्स ने भी एक रिपोर्ट छापी है. उन्होंने मुंबई पुलिस के हवाले से खबर बताई. उनके मुताबिक मुंबई पुलिस ने बताया कि इब्राहिम 3.30 बजे के करीब सैफ को लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे. उनको ऑटो से इसलिए जाना पड़ा क्योंकि उस वक्त कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था. सैफ अली खान के घर पर ही उन पर हुए हमले की खबर सुनकर पूरी इंडस्ट्री सन्न है. लोग लगातार सैफ को देखने लीलावती हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. उनकी अगली फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. जबकि करण जौहर, संजय दत्त, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, कुणा खेमू जैसे स्टार्स सैफ अली खान के घर पहुंच रहे हैं. जहां सैफ का पूरा परिवार मौजूद है.
इस घटना पर इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों का रिएक्शन भी आया है. पूजा भट्ट, इम्तियाज़ अली और जूनियर एनटीआर जैसे सितारों ने सैफ की तेज़ी से रिकवरी की दुआ की है. रवीना टंडन ने हाल ही में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि सेलिब्रिटीज़ को टार्गेट करना बहुत आसान है क्योंकि वो बहुत सॉफ्ट टार्गेट होते हैं. उन्होंने मुंबई की सुरक्षा पर भी सवाल उठाया. कहा कि ब्रांदा भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है.
ख़ैर, सैफ अली खान से जुड़ी छोटी-बड़ी खबर हम आप तक पहुंचा रहे हैं. आप अगली अपडेट्स के लिए हमसे जुड़े रहिए.
वीडियो: 'सीढ़ी लगाकर...' सैफ अली खान अटैक पर मुंबई पुलिस ने क्या कहा?