1) Red Notice के दो सीक्वल्स बनाएगा नेटफ्लिक्स
डेली मेल की एक खबर के मुताबिक नेटफ्लिक्स फिल्म 'रेड नोटिस' के बैक टु बैक दो सीक्वल्स शूट करने जा रहा है. इस फिल्म में ड्वेन जॉनसन, गैल गडोट और रायन रेनॉल्ड्स ने लीड रोल्स किए थे.

फिल्म 'रेड नोटिस' का पोस्टर. ये फिल्म नेटफ्लिक्स इतिहास की सबसे ज़्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.
2) 'कैथी' रीमेक पर अजय देवगन ने शुरू किया काम
तमिल फिल्म 'कैथी' के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू हो गई है. अजय देवगन स्टारर इस फिल्म को 'भोला' नाम से बुलाया जा रहा है. अजय ने कुछ समय पहले लोकेश कनगराज डायरेक्टेड इस फिल्म का रीमेक करने की घोषणा की थी.
3) समांथा के साथ डायवोर्स पर पहली बार बोले नागा चैतन्य
समांथा रुथ प्रभु के साथ हुए तलाक पर एक्टर नागा चैतन्य ने पहली बार बात की. उन्होंने कहा कि एक-दूसरे की खुशी के लिए अलग होना सही फैसला है. अगर समांथा खुश हैं, तो वो भी खुश हैं.
4) एक्टर हेमंत बिरजे के साथ हुई सड़क दुर्घटना
एडवेंचर्स ऑफ टार्जन फेम एक्टर हेमंत बिरजे का एक्सीडेंट हो गया. मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. इस दुर्घटना के वक्त उनकी पत्नी भी साथ थीं. दोनों को हल्की-फुल्की चोटें आई.
5) सुतपा सिकदर कोविड पॉजिटिव, होम क्वारंटीन में
राइटर और इरफान की पत्नी सुतपा सिकदर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि वो कोविड-19 पॉज़िटिव हैं. ठीक इसी दिन इरफान की आंटी का इंतकाल हो गया. मगर सुतपा बीमारी की वजह से उन्हें आखिरी विदाई भी नहीं दे पाईं.
6) 'द लेडी किलर' फिल्म में अर्जुन के साथ दिखेंगी भूमि
अजय बहल के डायरेक्शन में बन रही फिल्म The Lady Killer में अर्जुन कपूर काम कर रहे हैं. हालिया अनाउंसमेंट के मुताबिक इस फिल्म में अर्जुन के अपोज़िट भूमि पेडणेकर नज़र आएंगी.

'द लेडी किलर' के अनाउंसमेंट पोस्टर पर अर्जुन कपूर.
7) सायना नेहवाल मामले में सिद्धार्थ के खिलाफ FIR
सायना नेहवाल के बारे में किए ट्वीट के बाद सिद्धार्थ के खिलाफ हैदराबाद में FIR दर्ज हो गई है. ये FIR बीजेपी लीडर नीलम भार्गव और प्रेरणा टी की कंप्लेंट के बाद दर्ज की गई.
8) गोविंदा के नए म्यूज़िक वीडियो पर फैन्स एम्बैरेस हो रहे
गोविंदा ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'हल्लो' नाम का म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ किया. मगर इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैन्स एम्बैरेस होने की बात कह रहे हैं. गोविंदा को ट्रोल करने के साथ लोग ये भी कह रहे हैं कि उनका दौर जा चुका है. वो वीडियो आप भी नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-
9) तीन साल बाद ऑस्कर 2022 में होगा एक होस्ट
ऑस्कर को टेलीकास्ट करने वाले चैनल ABC ने घोषणा की है, इस साल ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में एक होस्ट होगा. 2018 के बाद ये पहला मौका होगा, जब कोई होस्ट इस इवेंट में दिखाई देगा. 94वां अकैडमी अवॉर्ड सेरेमनी 27 मार्च को होना है.
10) भुवन बाम की सीरीज़ 'ढिंढोरा' ने तोड़े व्यूअरशिप के रिकॉर्ड
यूट्यूबर भुवन बाम की वेब सीरीज़ 'ढिंढोरा' यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज़ बन गई है. इस वेब सीरीज़ को 400 मिलियन से ज़्यादा बार स्ट्रीम किया गया है. भुवन इस माइल स्टोन तक पहुंचने वाले पहले इंडीपेंडेंट क्रिएटर हैं.
11) 16 साल साथ रहने के बाद अलग हुए जेसन मोमोआ और लिसा
'गेम ऑफ थ्रोन्स' में खाल द्रोगो का रोल करने वाले एक्टर जेसन मोमोआ ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि वो लिसा बोनेट से अलग हो रहे हैं. जेसन और लिसा ने पांच साल पहले शादी की थी. और उससे पहले 11 साल रिलेशनशिप में रह चुके थे.

अपनी पूर्व पत्नी लिसा के साथ एक इवेंट के दौरान जेसन मोमोआ.
12) तापसी पन्नू की फिल्म 'लूप लपेटा' का ट्रेलर आया
तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन स्टारर फिल्म 'लूप लपेटा' का ट्रेलर आ गया है. ये जर्मन फिल्म 'रन लोला रन' का हिंदी रीमेक है. आकाश भाटिया डायरेक्टेड 'लूप लपेटा' 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होनी है. फिल्म का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं-
13) शूटिंग से पहले वर्कशॉप करेंगे कटरीना और विजय
श्रीराम राघवन कटरीना कैफ और विजय सेतुपति को लेकर 'मेरी क्रिसमस' नाम की फिल्म बनाने जा रहे हैं. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीराम चाहते हैं कि शूटिंग शुरू होने से पहले कटरीना और विजय एक वर्कशॉप अटेंड करें.
14) 'टाइगर 3' में सलमान और शाहरुख के साथ दिखेंगे ऋतिक!
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में शाहरुख खान ऑलरेडी कैमियो कर रहे हैं. अब खबर ये आ रही है कि इस फिल्म में ऋतिक रौशन भी नज़र आ सकते हैं. ये तीनों ही एक्टर्स YRF की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं. हालांकि इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है.
15) भावना मेनन असॉल्ट केस में एक्टर दिलीप के घर छापा
भावना मेनन असॉल्ट केस में एक्टर दिलीप का नाम कई बार आ चुका है. ऐसे में पुलिस उनके घर छापेमारी कर सबूत इकट्ठा करने गई है. पिछले दिनों दिलीप के दोस्त रहे फिल्ममेकर बालाचंद्र ने बताया कि दिलीप के पास उस असॉल्ट के विज़ुअल्स हैं.