The Lallantop

शाहरुख खान की वजह से सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रौशन की 'कृष 4' छोड़ दी

रिपोर्ट्स थीं कि Siddharth Anand ने Krrish 4 बजट संबंधित वजहों से छोड़ी है. मगर असली वजह अब पता चली है.

Advertisement
post-main-image
सिद्धार्थ आनंद शाहरुख खान की अगली फिल्म 'किंग' डायरेक्ट करने जा रहे हैं.

Brad Pitt की फिल्म F1 का ट्रेलर आ गया, इसी हफ्ते आ सकता है Sikandar का trailer, बजट नहीं, इस वजह से Siddharth Anand ने छोड़ी Hrithik Roshan की Krrish 4, Shah Rukh Khan के साथ फिल्म करेंगे Pushpa के डायरेक्टर Sukumar.  Cinema से जुड़ी तमाम खबरों के लिए स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
# एप्पल टीवी की सीरीज 'टेड लैसो' का चौथा सीज़न अनाउंस

एप्पल टीवी + के सबसे चर्चित शो 'टेड लासो' के चौथे सीज़न का अनाउंसमेंट हो गया है. इस सीरीज़ में जेसन सूडेकस एक फुटबॉल टीम के कोच के किरदार में दिखते हैं. तीसरे सीज़न के खत्म होने के बाद इस शो के भविष्य को लेकर बहुत सारी बातें हो रही थीं. मगर मेकर्स ने चौथा सीज़न अनाउंस करके उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.  

# ब्रैड पिट की फिल्म F1 का ट्रेलर आ गया

ब्रैड पिट जल्द ही FI नाम की फिल्म में नज़र आएंगे. इस फिल्म की कहानी एक F1 रेसर की है, जो एक भयानक एक्सीडेंट के बाद प्रोफेशनल रेसिंग छोड़ देता है. मगर उसे एक लड़के को मेंटॉर करने के लिए रिटायरमेंट से वापस आना पड़ता है. इस फिल्म में ब्रैड पिट के साथ हावियर बार्डेम, टोबायस मैकेन्जी और डैमसन इद्रिस जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. F1 को जॉसफ   कोसिंस्की ने डायरेक्ट किया है. ये 25 जून 2025 को रिलीज़ होगी.  

Advertisement
# इसी हफ्ते आ सकता है 'सिकंदर' का ट्रेलर    

सलमान खान की 'सिकंदर' की रिलीज़ में 10-11 दिन रह गए हैं. ऐसे में मेकर्स की तैयारी है कि अगले 8 दिनों में फिल्म का झामफाड़ प्रमोशन किया जाए. इसी कड़ी में मेकर्स 18 मार्च को फिल्म का तीसरा गाना 'सिकंदर नाचे' रिलीज़ कर रहे हैं. इसके अलावा पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से छापा कि फिल्म का ट्रेलर अगले 8 दिनों में आ सकता है. इसी में फिल्म के प्लॉट के बारे में भी जानकारी होगी. फिल्म की रिलीज़ डेट अब तक अनाउंस नहीं की गई है. 

# 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की नई रिलीज़ डेट आई

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की नई रिलीज़ डेट आ गई है. पहले ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होने वाली थी. अब किन्ही कारणों से इसे 12 सितंबर 2025 को रिलीज़ किया जाएगा. इसमें वरुण और जान्हवी के साथ सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ़ जैसे एक्टर्स भी होंगे. करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं.  

# बजट नहीं, इस वजह से सिद्धार्थ ने छोड़ी 'कृष 4'

राकेश रौशन उनकी टीम बीते कुछ सालों से 'कृष 4' पर काम कर रही है. पिछले दिनों रिपोर्ट थी कि ‘कृष 4’ का बजट इतना बढ़ गया है कि कोई स्टूडियो फिल्म पर पैसा लगाने को तैयार नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धार्थ आनंद और उनकी कंपनी मारफ्लिक्स भी इस फिल्म से इसीलिए ही अलग हो गए थे. मगर पीपींगमून की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ आनंद फिल्म से बजट की वजह से नहीं बल्कि अपनी डेट्स की वजह से अलग हुए हैं. क्योंकि वो शाहरुख खान की अगली फिल्म 'किंग' डायरेक्ट करने जा रहे हैं.

Advertisement
# शाहरुख के साथ फिल्म करेंगे 'पुष्पा' के डायरेक्टर सुकुमार!

बीते कुछ दिनों से खबर चल रही थी कि शाहरुख खान और 'पुष्पा' के डायरेक्टर सुकुमार एक फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं. कहा गया कि यहां शाहरुख का रोल 'अंजाम' जैसा होगा. राहुल रवैल के निर्देशन में बनी ‘अंजाम’ में शाहरुख ने नेगेटिव रोल किया था. अब मिड-डे की रिपोर्ट में बताया गया कि फिल्म का फील बिल्कुल देसी होने वाला है. शाहरुख इस फिल्म में एंटी-हीरो बनेंगे. ये एक रुरल पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा होगी. ये फिल्म जातिवाद जैसे सामाजिक मुद्दों को दिखाएगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: महेश बाबू और राजामौली की SSMB29 के सेट से लीक हुआ वीडियो, क्या पता चला

Advertisement