The Lallantop

रणबीर की 'रामायण' से ये तोप आदमी जुड़ने वाला है!

Ranbir Kapoor की Ramayana को बनाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. तभी तो इस तोप आदमी से हाथ मिलाया है.

Advertisement
post-main-image
रणबीर कपूर की 'रामायण' की कास्ट बहुत गज़ब की होने वाली है. बताया जा रहा है हनुमान के रोल में सनी देओल नज़र आ सकते हैं.

Nitesh Tiwari की Ramayana पर आय दिन अपडेट आ रहा है. कभी इसकी शूटिंग को लेकर तो कभी इसकी कास्टिंग को लेकर. ताज़ा जानकारी ये है कि Ranbir Kapoor के करियर की इस सबसे बड़ी फिल्म के एक्शन सीन्स को Terry Notary डायरेक्ट करने वाले हैं. शायद नाम से आप इन्हें ना पहचान सकें. मगर जब इनके किए पुराने काम पर नज़र दौड़ाएंगे तो आपको पता चल जाएगा कि ये कितनी तोप चीज़ हैं.

Advertisement

Notary इन दिनों इंडिया में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो नारियल पानी पीते दिख रहे हैं. इस वीडियो में Notary बताते हैं कि वो 'रामायण' में एक्शन डायरेक्टर हैं और अगले डेढ साल तक इंडिया में ही रहेंगे. Notary ने कहा कि इंडिया उन्हें बहुत पसंद आया. इस वीडियो को वायरल होने के बाद लोग लगातार Notary के किए गए कामों को सर्च कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं Notary ने किन-किन हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.

Notary ने Avatar, The Adventures of Tintin: The Secret of the Unicorn, Avengers: Infinity War और Avengers: Endgame जैसी फिल्मों के मोशन-कैप्चर किए हैं. उन्होंने Palme d’Or विनिंग फिल्म The Square और Hobbit trilogy, Kong: Skull Island और The Lion King की रीमेक में भी काम किया है.

Advertisement

इन सभी फिल्मों का लेवल और स्केल एकदम अलग है. नितेश तिवारी ने Notary को फिल्म के लिए चुना है मतलब 'रामायण' में भी कुछ एक्सट्रा-ऑडनरी दिखने वाला है. वैसे भी मेकर्स इस फिल्म में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए शूटिंग सेट से लेकर इसके स्टंट और एक्शन सीक्वेंस को बनाने के लिए नेशनल ही नहीं इंटरनेशल आर्टिस्ट्स और डायरेक्टर्स को अप्रोच किया जा रहा है.

पिछले दिनों खबर आई थी कि ऑस्कर विनिंग कम्पोज़र Hans Zimmer इस फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर देंगे. एआर रहमान के साथ मिलकर. वो 800 करोड़ में बनने वाली इस बिग बजट फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी होंगे. 'रामायण' को इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. जिसमें रणबीर कपूर, राम के रोल में, साई पल्लवी सीता के रोल में और यश, रावण के रोल में नज़र आएंगे. हालांकि इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल कोई भी अनाउंसमेंट नहीं हुई है. मगर कुछ दिनों पहले सेट से रणबीर-साई की तस्वीरें वायरल हुई थीं. दोनों राम-सीता के गेटअप में शूट करते दिख रहे थे. फिर बाद में मेकर्स ने किसी भी तरह की फुटेज लीक को रोकने के लिए पूरे सेट पर हरे पर्दे लगवा दिए. 

Advertisement

वीडियो: KGF स्टार यश रामायण से पहले ही कर सकते हैं रूस कनेक्शन वाली ये फिल्म

Advertisement