The Lallantop

नितेश तिवारी की 'रामायण' में विजय सेतुपति नहीं बल्कि ये एक्टर बनेंगे विभिषण!

पिछले पांच सालों से 'रामायण' के प्री-प्रोडक्शन और स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है. खासकर इसके विज़ुअल्स को लेकर टीम मेहनत कर रही है.

Advertisement
post-main-image
नितेश तिवारी इस साल राम नवमी के मौके पर 'रामायण' अनाउंस कर सकते हैं.

Nitesh Tiwari की Ramayana को लेकर आय दिन कुछ ना कुछ अपडेट्स आते रहते हैं. Ranbir Kapoor, Sai Pallvi और Yash की इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भले ही ना हुई हो मगर ये प्रोजेक्ट चर्चा में बना हुआ है. मल्टीस्टारर इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर एक बार फिर से खबरें चल रही हैं. 'रामायण' से अब हरमन बावेजा का नाम भी जुड़ गया है.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हरमन बावेजा, 'रामायण' में विभिषण का रोल निभा सकते हैं. पहले बताया जा रहा था कि विभिषण का रोल विजय सेतुपति निभाएंगे. मगर अब खबर आ रही है कि ये रोल हरमन बावेजा की झोली में जा गिरा है. वो रावण के छोटे भाई यानी विभिषण का किरदार निभा सकते हैं.

हरमन बावेजा ने हंसल मेहता की वेब सीरीज़ 'स्कूप' से कमबैक किया था. करिश्मा तन्ना के इस शो में हरमन की परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया था. 'स्कूप' में हरमन, जेसीपी हर्षवर्धन श्रॉफ के रोल में थे. अब नितेश तिवारी की 'रामायण' में उनकी परफॉर्मेंस कैसी होगी, ये तो वक्त बताएगा.

Advertisement

हालांकि 'रामायण' की कास्टिंग को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नितेश तिवारी इस साल राम नवमी के मौके पर 'रामायण' अनाउंस कर सकते हैं. तीन पार्ट्स में बनने वाली इस 'रामायण' की ऑफिशियल अनाउंसमेंट 17 अप्रैल को हो सकती है.

पिछले पांच सालों से 'रामायण' के प्री-प्रोडक्शन और स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है. खासकर इसके विज़ुअल्स को लेकर टीम मेहनत कर रही है. मेकर्स दर्शकों को 'रामायण' का बेहतरीन अनुभव देना चाहते हैं. तभी तो पिछले दो महीने से एक्टर्स के लुक टेस्ट और प्री-विज़ुलाइज़ेशन पर काम चल रहा है. लीड एक्टर्स की मुंबई और एल.ए. में डिक्शन की ट्रेनिंग चल रही है. अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा तो 2025 की दिवाली तक ये फिल्म पर्दे पर आ जानी चाहिए. ये हैवी VFX वाली फिल्म होगी. जो शूटिंग के बाद पोस्ट-प्रोडक्शन पर खूब समय मांगेगी.

फिलहाल जितनी जानकारी मिली है उसके मुताबिक फिल्म में राम के कैरेक्टर में रणबीर कपूर, सीता के किरदार में साई पल्लवी, रावण के रोल में यश, हनुमान के कैरेक्टर में सनी देओल दिखेंगे. इसके अलावा कैकई का रोल लारा दत्त प्ले करने वाली हैं. शूर्पणखा का किरदार रकुल प्रीत के हिस्से गया है. 

Advertisement

वीडियो: रणबीर की 'रामायण' पार्ट 1 में आने वाले तीनों पार्ट की टाइमलाइन पता चल गई

Advertisement