Hanuman की सक्सेस के बाद Prashanth Varma और Teja Sajja कीवर्ड बन चुके हैं. जनता जानना चाहती है कि ये दोनो लोग आगे क्या करने वाले हैं. प्रशांत ने ‘हनुमान’ के सीक्वल ‘जय हनुमान’ पर काम शुरू कर दिया है. कुछ दिन पहले खबरें आई थीं कि वो फिल्म के मुख्य किरदारों के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. दूसरी ओर ‘हनुमान’ के एक्टर तेजा सज्जा ने अपनी नई फिल्म शुरू कर दी है. वो ‘जय हनुमान’ से पहले एक बड़े लेवल की एक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में उनके भारी-भरकम स्टंट भी होने वाले हैं.
'जय हनुमान' से पहले इस धांसू एक्शन फिल्म में दिखेंगे तेजा सज्जा
Teja Sajja ने Jai Hanuman से पहले एक बड़े लेवल की एक्शन फिल्म शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि एक तेलुगु सुपरस्टार इस फिल्म का विलन होगा.

तेजा ने खुद बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए इस फिल्म को कंफर्म कर दिया. तेजा ने फिल्म को लेकर कहा,
मैं एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं जहां मैं हाई ऑक्टेन स्टंट करने वाला हूं. फिल्म की कहानी में भारतीय इतिहास के कुछ अंश आज के समय में सेट होंगे.
फिल्म में तेजा के अलावा और कौन से एक्टर्स नज़र आएंगे, इसे लेकर तेजा ने बताया:
ये एक सरप्राइज़ होने वाला है. फिल्म में एक नामी तेलुगु हीरो, विलन बनने वाले हैं. उनके अलावा एक और सुपरस्टार अहम किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म को कार्तिक गट्टामानेनी डायरेक्ट करने वाले हैं जो इससे पहले ‘ईगल’ भी बना चुके हैं. ये फिल्म एक साल में पूरी हो जाएगी, उसके बाद मैं ‘हनुमान 2’ पर काम शुरू करूंगा. अभी के लिए मैं आपको सिर्फ यही बता सकता हूं. एक और बात, मैं इस फिल्म में हनुमान से बिल्कुल अलग अवतार में दिखूंगा.
बता दें कि ‘हनुमान’ में तेजा ने हनुमंत नाम का किरदार निभाया था. वो कैरेक्टर फिल्म के सीक्वल में भी नज़र आएगा. बाकी ‘जय हनुमान’ की कहानी राम और हनुमान पर केंद्रित होगी. उन दोनो बड़े रोल्स के लिए कास्टिंग ज़ोर-शोर से चालू है. फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने एक पिछले इंटरव्यू में बताया था कि वो ‘जय हनुमान’ में लीड रोल के लिए किसी बड़े बॉलीवुड स्टार से बात कर रहे हैं. उसके अलावा फिल्म में अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ के टॉप स्टार्स को साथ लाने की कोशिश भी की जा रही है.
बताया जा रहा है कि मेकर्स ने हनुमान के रोल के लिए यश को अप्रोच किया है. उनका मानना है कि यश उस रोल में फिट बैठेंगे. यश की तरफ से इस पर कोई कमेंट नहीं आया है. वो गीतू मोहनदास की फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नज़र आएंगे. उसके अलावा वो नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रावण का रोल भी करने वाले हैं. वो ‘रामायण’ के पहले पार्ट के लिए जून या जुलाई 2024 से शूटिंग शुरू करने वाले हैं. पहले पार्ट में उनका रोल कम होगा, उस वजह से वो सिर्फ 15 दिनों के लिए ही शूट करेंगे.
वीडियो: दी सिनेमा शो: हनुमान ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में कौन सा रिकॉर्ड बना दिया?