एक्टर Hansika Motwani पर आरोप लगते हैं कि उन्होंने तेज शारीरिक विकास के लिए इंजेक्शन लगवाए. तभी उनकी बॉडी में अचानक से बदलाव आया. और वो चाइल्ड रोल्स के बाद फिल्मों में हीरोइन का रोल करने लगीं. इन आरोपों पर हालिया इंटरव्यू में हंसिका मोटवानी और उनकी मां ने बात की है. हंसिका का कहना है कि ये सब बेबुनियाद आरोप हैं. उन्होंने हार्मोनल ग्रोथ के कोई इन्जेक्शन नहीं लगवाए. उनकी बॉडी में जो भी बदलाव हुए, वो बिल्कुल नेचुरल तरीके से हुए.
शारीरिक विकास के लिए इंजेक्शन लेने के इल्ज़ाम पर क्या बोलीं हंसिका मोटवानी?
हंसिका ने चाइल्ड एक्टर के रोल करने के बाद फिल्मों में हीरोइन के रोल्स करने चालू कर दिए. जिसकी वजह से उन पर ऐसे आरोप लगाए गए.

हंसिका और उनकी मां ने बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में इन सभी खबरों को गलत बताकर खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि शुरुआत में ऐसी बाते उन्हें दुखी करती थीं. मगर अब उन्हें इन बातों से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता. हार्मोनल ग्रोथ इंजेक्शन लगवाने के सवाल पर बात करते हुए हंसिका की मां मोना मोटवानी ने कहा-
''मुझ पर आरोप लगे थे कि मैंने हंसिका को इंजेक्शन लगवाए थे. ताकि वो बड़ी हो सके. क्या है ये इंजेक्शन? मुझे उसके बारे में बताइए और मैं टाटा और बिड़ला से भी अमीर हो जाऊंगी. कौन सी मां अपनी बच्ची के साथ ऐसी हरकत करेगी, मुझे बताइए? या मुझे ये बता दीजिए कि ऐसा कौन सा इंजेक्शन है, जिससे शरीर की हड्डियां भी विकसित हो जाती हैं! ये कुछ अजीब लोग हैं, जो अंधरे में बैठकर दूसरों के बारे में गलत बातें लिखवाने के लिए पैसे खर्चते हैं. और लोग लिखते भी हैं. आपको पता भी नहीं चलता कि आपके बारे में ऐसी बुरी बातें लिख कौन रहा है.''

इसी विषय में बात करते हुए हंसिका मोटवानी कहती हैं-
''ये सेलेब्रिटी होने के नफा-नुकसान हैं. ये ऐसी चीज़ें हैं, जिनके लिए इस पेशे में आपको तैयार रहना पड़ता है. मुझे इन खबरों के बारे में ज़्यादा पता नहीं था. क्योंकि ये सब तब हुआ था, जब सोशल मीडिया इतना पॉपुलर नहीं हुआ था.''
पिछले साल हंसिका ने सोहैल कथुरिया से शादी की. उनकी शादी पर एक सीरीज़ बनी है, जिसे डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया है. 'लव शादी ड्रामा' नाम की इस सीरीज़ में भी हंसिका ने हार्मोनल इंजेक्शन और अचानक बड़ी हो जाने वाली खबरों पर बात की थी.

हंसिका मोटवानी अपनी बात में आगे जोड़ती हैं-
''हम उसे छुपाएंगे नहीं क्योंकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मैं कोई इंजेक्शन नहीं लगवा सकती. इसीलिए मैंने आज तक कोई टैटू नहीं करवाया. क्योंकि मुझे सुई से बहुत डर लगता है. कोई मां अपनी बेटी के साथ ऐसा क्यों करेगी? बहुत क्लियर है कि कुछ लोग हैं, जो आपके आगे बढ़ने से जलते हैं. मगर कोई बात नहीं. मुझे लगता है कि मैं कहीं न कहीं, कुछ सही कर रही हूं, जिसके बारे में लोग बात कर रहे हैं. करते रहिए.''
हंसिका ने 2003 में आई तबू स्टारर फिल्म 'हवा' से बतौर चाइल्ड एक्टर अपना करियर शुरू किया. आगे उन्होंने 'कोई मिल गया', 'जागो', 'हम कौन हैं' और 'आबरा का डाबरा' जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा उन्होंने 'शाका लाका बूम बूम', 'सोन परी' और 'करिश्मा का करिश्मा' जैसे बच्चों के टीवी शोज़ में भी काम किया. 2007 में हंसिका ने हीरोइन के तौर अपना डेब्यू किया. इस साल आई उनकी पहली फिल्म थी अल्लू अर्जुन स्टारर 'देसामुदुरु' और हिमेश रेशमिया की 'आप का सुरूर'. तभी ये आरोप लगने शुरू हुए कि दो साल में हंसिका फिल्मों में चाइल्ड एक्टर से हीरोइन का रोल कैसे करने लगीं. वो अचानक से इतनी बड़ी कैसे हो गईं.
हंसिका की पिछली फिल्म 'महा' 2022 में रिलीज़ हुई थी. आने वाले दिनों में वो 'पार्टनर', 'राउडी बेबी' और 'गांधारी' समेत कई फिल्मों में नज़र आने वाली हैं.
वीडियो: क्यों हंसिका मोटवानी की लीक फोटो से आपको डरना चाहिए