Govinda और David Dhawan ने साथ मिलकर Aankhen, Raja Babu, Coolie No. 1 और Hero No. 1 जैसी बड़ी फिल्में दी. ये फिल्में इन दोनों के करियर को आसमान पर ले गई. दोनों ने आखिरी बार साल 2009 में आई Do Knot Disturb में काम किया था. उसके बाद दोनों के मनमुटाव की खबरें आने लगी. गोविंदा ने मीडिया से कहा कि जितनी फिल्में उन्होंने डेविड के साथ की, उतनी वरुण धवन भी नहीं करेंगे. हालांकि कुछ समय पहले दोनों ने पैच अप कर लिया. अब एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा की पत्नी Sunita Ahuja ने इस मनमुटाव के पीछे की कहानी सुनाई.
गोविंदा का डेविड धवन से झगड़ा क्यों हुआ, उनकी पत्नी ने असली वजह बता दी!
Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने बताया कि David Dhawan के किस ऑफर पर Govinda नाराज़ हो गए थे.


टाइमाउट विद अंकित नाम के यूट्यूब चैनल को सुनीता ने बताया,
हीरोइज़्म एक अमुक टाइम तक ही रहना चाहिए. आप नाइंटीज़ के टॉप स्टार हो, अभी आप नाइंटीज़ की दुनिया में ही रहोगे, तो वो नहीं चलने वाला. डेविड ने शायद बोला होगा कि अमित जी (अमिताभ बच्चन), अक्षय कुमार सभी सेकंड लीड करते हैं. उसने शायद बोल दिया होगा कि तू सेकंड लीड कर. हीरो के इर्द-गिर्द जो चार चमचे होते हैं ना वो इतने कान भरते हैं, कि नहीं यार तू हीरो है, तुझे हीरो ही बनना चाहिए. लेकिन मेरे हिसाब से ऐसे काम नहीं चलता. आपको ट्रेंड के साथ चलना चाहिए. गोविंदा को शायद नहीं लगा कि उसे सेकंड लीड करनी चाहिए, क्योंकि उसने नाइंटीज़ में डेविड के साथ सोलो हिट्स ही दिए हैं. इस बात पर दोनों का मनमुटाव हो गया. मेरे हिसाब से डेविड गलत नहीं था. गोविंदा अपनी जगह पर सही था. क्योंकि उसने पहले सेकंड लीड किया नहीं था.
सुनीता ने आगे अपने बेटे यशवर्धन आहूजा पर भी बात की. बीते कुछ सालों से मीडिया में खबरें चल रही हैं कि यश अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं. सुनीता ने उस प्रोजेक्ट के डिटेल्स नहीं बताए. बस इतना बताया कि अभी यश की ट्रेनिंग चल रही है, और 2025 के शुरुआत में उनकी फिल्म फ्लोर पर जाएगी. बाकी जनवरी 2023 में टाइम्स ऑफ इंडिया में यश के डेब्यू को लेकर एक खबर छपी थी. उसके मुताबिक उनकी पहली फिल्म का नाम ‘आओ ट्विस्ट करें’ होगा. उसे गोविंदा खुद प्रोड्यूस कर रहे हैं. यहां यश के साथ कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की बेटी सौंदर्या का भी डेब्यू होने वाला है. हालांकि इस फिल्म को अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.
वीडियो: डेविड धवन ने सलमान, गोविंदा की Partner का किस्सा सुनाया, क्या खुलासा कर दिया?

















.webp)




