The Lallantop

गदर 2: मूवी रिव्यू

'गदर' को कभी बहुत विचारोत्तेजक या क्रांतिकारी सिनेमा के तौर पर नहीं देखा गया. वो एंटरटेनमेंट के मक़सद से बनी मसाला फिल्म थी. 'गदर 2' में भी आप कमोबेश वही चीज़ें पाते हैं. मगर ये थोड़ी आज के माहौल को भुनाने की कोशिश करती हुई लगती है.

Advertisement
post-main-image
'गदर 2' के एक एक्शन सीक्वेंस में सनी देओल.

Gadar 2 थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है. देखी जा चुकी है. देखकर ऐसा नहीं लगा कि देखी जानी चाहिए थी. क्योंकि अगर आपने ओरिजिनल वाली 'गदर' देखी है, तो 'गदर 2' में आप कुछ भी नया नहीं पाएंगे. 'गदर' को कभी बहुत विचारोत्तेजक या क्रांतिकारी सिनेमा के तौर पर नहीं देखा गया. वो एंटरटेनमेंट के मक़सद से बनी खालिस मसाला फिल्म थी. 'गदर 2' में भी आप कमोबेश वही चीज़ें पाते हैं. मगर ये थोड़ी आज के माहौल को भुनाने की कोशिश करती हुई लगती है.  

Advertisement

'गदर 2' की कहानी ओरिजिनल फिल्म से 17 साल आगे घटती है. 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध की ज़मीन तैयार हो रही है. सिनेमैटिक वजहों से तारा सिंह फिर से पाकिस्तान पहुंच गए हैं. इस बार उनका मक़सद अपने बेटे जीते को बचाना है. जिसके लिए वो एक बार फिर पूरे पाकिस्तान को हरा देते हैं. अगर आपको लगता है कि ट्रेलर में फिल्म की पूरी कहानी पता चल गई थी, तो आप गलत हैं. क्योंकि फिल्म के एक बड़े टुकड़े को ट्रेलर से बाहर रखा गया है. कुछ टर्न एंड ट्विस्ट हैं. एक से ज़्यादा क्लाइमैक्स हैं. ऐसा लगता है कि इस सीक्वेंस के बाद पिक्चर खत्म हो जाएगी, तभी कहानी में एक नया मोड़ आ जाता है.

‘गदर 2’ बचकानी फिल्म है. उस फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं होता, जिस पर आप एक सेकंड को भी यकीन कर लें. बहुत डेटेड. जिसमें कोई लॉजिक नहीं है. कहीं भी कुछ भी हो रहा है. बावजूद इसके बोरिंग नहीं लगती. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि 'गदर- एक प्रेम कथा' की रीकॉल वैल्यू बहुत मजबूत है. वो फिल्म 2001 में बनी थी. तब की सेंसिब्लिटीज़ के लिहाज से बनी थी. पब्लिक के भी सोचने-विचारने का तरीका अलग था. इनफैक्ट तब की पब्लिक ही अलग थी. उसके बाद देश में इंटरनेट की सुविधा आई. लोगों को दुनियाभर की फिल्में देखने की सहूलियत हासिल हो गई. पूरी दुनिया बदल गई. मगर 'गदर 2' के मेकर्स की फिल्ममेकिंग में कोई बदलाव नहीं आया. उन्हें कुछ नया नहीं सूझा. उन्होंने वही पुरानी कहानी थोड़े मिर्च-मसाले और नई पैकेजिंग के साथ दोबारा परोस दी.  

Advertisement
gadar 2, sunny deol
फिल्म के एक सीन में सनी देओल.

2023 के लिहाज से टेक्निकल लेवल पर ये फिल्म बहुत कमज़ोर लगती है. फिल्म में एक छोटा सा वॉर सीक्वेंस है. वो इतना अटपटा और कम यकीनी है कि बताया नहीं जा सकता. कई मौकों पर पहली वाली 'गदर' के फुटेज इस्तेमाल किए जाते हैं. पहली फिल्म के ही तीन गाने इस्तेमाल किए गए हैं. म्यूज़िक इकलौती चीज़ है, जो इस फिल्म के पक्ष में काम करती है. 'मैं निकला गड्डी लेके', 'उड़ जा काले कावां' जैसे गाने अब भी काम करते हैं. इसके लिए मिथुन की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने इन गानों को रीमिक्स करने के फेर में खराब नहीं किया. उन्होंने कुछ नए गाने भी बनाए हैं. जैसे 'खैरियत' और 'चल तेरे इश्क में'. वो दोनों गाने भी अच्छे लगते हैं. मतलब वो फिल्म से इतर भी सुने जाएंगे.  

utkarsh sharma, gadar2,
फिल्म से उत्कर्ष का वो डायलॉग वाला सीन, जो ट्रेलर में भी था.

फिल्म में एक बहुत सुंदर सीन है. इस सीन में तारा सिंह, पाकिस्तानी जनरल से गीता और क़ुरान में से एक चुनने को कहता है. जनरल साहब गीता चुन लेते हैं. क्योंकि उनकी कनपटी पर बंदूक धरा हुआ था. इस पर तारा सिंह नाराज़ होकर कहता है ‘दोनों नहीं चुन सकते थे.’

'गदर 2' के अपने मोमेंट्स हैं, जैसे हैंडपंप वाला सीन. वो फिल्म के सबसे मज़ेदार सीन्स में से एक है. इस बार सनी देओल बिजली का खंभा उखाड़ देते हैं. ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाते हैं. टैंकर लेकर पाकिस्तानी आर्मी से भिड़ जाते हैं. सनी वो सब करते हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. मगर फिल्म के फर्स्ट हाफ में सनी देओल कुछ प्यारी चीज़ें कर जाते हैं. मसलन एक्टिंग. मगर पंगा है कि फिल्म में वही हैं, जो एक्टिंग कर रहे हैं. बाकी कास्ट को देखकर आप सिर पीट लेंगे. अमीषा पटेल ने सकीना का रोल किया है, जो फिल्म के शुरुआती 15 मिनट के बाद गायब ही हो जाती हैं. बीच-बीच में कुछ सेकंड्स के लिए दिखाई देती रहती हैं.  

Advertisement
gadar 2, ameesha pate,
फिल्म के एक सीन में अमीषा पटेल.

'गदर 2' को लेकर मेरी एक कॉन्सपिरेसी थ्योरी है. मुझे लगता है कि अनिल शर्मा ने 'गदर 2', अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को बड़े लेवल पर लॉन्च करने के लिए बनाई है. क्योंकि फिल्म में सनी देओल के साथ उनका पैरलेल लीड रोल है. फिल्म के एक बड़े हिस्से में सिर्फ उत्कर्ष शर्मा ही नज़र आते हैं. क्योंकि फिल्म की कहानी ही ऐसी है कि सनी देओल गायब हो जाते हैं. उत्कर्ष ने तारा सिंह के बेटे जीते उर्फ चरणजीत सिंह का रोल किया है. उनके लिए ये बड़ा मौका था. जिसे वो बड़े मार्जिन से चूक जाते हैं. उनका एक डायलॉग आपने ट्रेलर में सुना होगा. फिल्म में कुछ और भी हैं. मगर वो बहुत फिल्मी हैं. याद नहीं रहते. सिमरत कौर ने फिल्म में मुस्कान नाम का कैरेक्टर प्ले किया है. उस किरदार के साथ बहुत सारी चीज़ें होती हैं. मगर वो फिल्म में सही तरीके से ट्रांसलेट नहीं हो पातीं. इसलिए सिमरत का काम ठीक होने के बावजूद बहुत प्रभावित नहीं कर पाता. मनीष वाधवा ने पाकिस्तानी जनरल का रोल किया है. उनका रोल वैसा ही है, जैसा हिंदी फिल्ममेकर्स को लगता है कि पाकिस्तानी जनरल होते होंगे. क्रूर, बेवकूफ, कमज़ोर, हिंसक. हिंदुओं और हिंदुस्तानियों के दुश्मन.

gadar 2, manish wadhwa,
पाकिस्तानी आर्मी के जनरल के रोल में मनीष वाधवा.

'गदर 2' को देखना बड़ा रोचक अनुभव था. क्योंकि आप फिल्म को देख रहे हैं. हर छोटी-बड़ी चीज़ नोटिस कर रहे हैं. अतिश्योक्तियों पर हैरान हो रहे हैं. बेवकूफियों पर हंस रहे हैं. इग्नोरेंस पर नाराज़ हो रहे हैं. देशभक्ति के पाठ से पक रहे हैं. मगर मज़ा आ रहा है. 'गदर 2' ऐसी फिल्म नहीं है, जिसे देखा ही जाना चाहिए. क्योंकि वो आपकी लाइफ में कुछ भी नया जोड़ती या बदलती नहीं है. कुछ मौकों पर प्रॉब्लमैटिक भी होती है. जिस पर सिनेमाघर में तालियां पड़ती सुनाई आईं. वहां खल जाती है. क्योंकि इंडिया में लोग सिनेमा को सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं देखते.   

वीडियो: मूवी रिव्यू: गदर

Advertisement